तीन साल बाद खुला नेपाल का कृष्ण मंदिर, जानिए इस प्रसिद्ध मंदिर से जुड़ी किंवदंति

By भाषा | Published: September 3, 2018 09:31 AM2018-09-03T09:31:43+5:302018-09-03T09:31:43+5:30

Janmashtami 2018 Special Nepal's Krishna Temple Reopens After 3 Years: नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 8,700 लोग मारे गये थे और घरों एवं घाटी में फैले सांस्कृतिक विरासत स्थलों को काफी नुकसान पहुंचा था।

Janmashtami 2018: Nepal's Krishna Temple Reopens 3 Years After 2015 Earthquake | तीन साल बाद खुला नेपाल का कृष्ण मंदिर, जानिए इस प्रसिद्ध मंदिर से जुड़ी किंवदंति

तीन साल बाद खुला नेपाल का कृष्ण मंदिर, जानिए इस प्रसिद्ध मंदिर से जुड़ी किंवदंति

नेपाल में 2015 में भीषण भूकंप के तीन साल बाद पहली दफा भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर को रविवार को लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया। यह मंदिर भारतीय शिखर शैली में निर्मित है।

नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 8,700 लोग मारे गये थे और घरों एवं घाटी में फैले सांस्कृतिक विरासत स्थलों को काफी नुकसान पहुंचा था।

रविवार की तड़के काठमांडो के ललितपुर नगर निकाय में स्थित भगवान कृष्ण के 17वीं शताब्दी के मंदिर में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। ललितपुर में सिद्धि नरसिंह मल्ल द्वारा निर्मित कलात्मक मंदिर भूकंप में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।

पत्थर से बने मंदिर की मरम्मत का कार्य हाल में पूरा किया गया। इसे रंगीन झंडे, बैनर और लाइट के साथ खूबसूरती से सजाया गया। यह मंदिर तीन मंजिला है और 21 शिखर है।

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण के 108 नाम, हर नाम में है अत्यंत शक्ति, इनका जाप दिलाएगा हर संकट से मुक्ति

मंदिर की पहली मंजिल में पत्थरों पर हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत से जुड़ी घटनाओं को उकेरा गया है जबकि दूसरी मंजिल में रामायण से जुड़े दृश्यों को उकेरा गया है।

कृष्ण मंदिर का निर्माण भारतीय शिखर शैली में किया गया है। इस मंदिर के बारे में किवदंति है कि एक रात मल्ल राजा ने सपने में कृष्ण और राधा को देखा और अपने महल के सामने मंदिर बनाने का निर्देश दिया। इसकी एक प्रतिकृति राजा ने महल के अंदर परिसर में बनवायी थी।

English summary :
Janmashtami 2018 Special Nepal's Krishna Temple Reopens After 3 Years: Three years after the earthquake in Nepal in 2015, the famous temple of Lord Krishna was reopened for the first time on Sunday. This temple is built in the Indian Pinnacle style.On April 25, 2015, an earthquake of 7.8 magnitudes occurred in Nepal, in which 8,700 people were killed and cultural heritage sites and the valley had suffered substantial damage.


Web Title: Janmashtami 2018: Nepal's Krishna Temple Reopens 3 Years After 2015 Earthquake

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे