Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथयात्रा के रथों के लिए गंजाम में ‘फासी’ वृक्ष उगाती है ओडिशा सरकार, जानें इसके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2023 05:56 PM2023-06-24T17:56:16+5:302023-06-24T17:57:40+5:30

Jagannath Rath Yatra: रथयात्रा के लिए देवताओं के तीनों रथों के पहिये बनाने के लिए 14 फुट लंबी और छह फुट घेरे वाली फासी की 72 लकड़ियों की आवश्यकता होती है।

Jagannath Rath Yatra Odisha government grows 'Phasi' tree in Ganjam chariots Jagannath Rath Yatra know about it | Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथयात्रा के रथों के लिए गंजाम में ‘फासी’ वृक्ष उगाती है ओडिशा सरकार, जानें इसके बारे में

file photo

Highlightsरथ का पहिया फासी वृक्ष की लकड़ियों से बनाया जाता है। फासी के करीब 3000 और नीम के 2000 पौधे लगाए हैं।गंजाम जिले में घुमुसर दक्षिण वन मंडल के दो प्रमुख क्षेत्रों में लगाया गया है।

Jagannath Rath Yatra: ओडिशा सरकार के वन विभाग ने राज्य के गंजाम जिले में ‘फासी’ के 30,000 पौधों का रोपण कराया है क्योंकि पुरी जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल रथों के निर्माण में इस विशेष प्रकार के वृक्ष की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है।

रथ का पहिया फासी वृक्ष की लकड़ियों से बनाया जाता है। रथयात्रा के लिए देवताओं के तीनों रथों के पहिये बनाने के लिए 14 फुट लंबी और छह फुट घेरे वाली फासी की 72 लकड़ियों की आवश्यकता होती है। घुमुसर दक्षिण वन मंडल के सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) प्रभाकर नायक ने कहा, ‘‘जगन्नाथ रथयात्रा के लिए रथ बनाने के लिए भविष्य में फासी की लकड़ियों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने फासी के करीब 3000 और नीम के 2000 पौधे लगाए हैं।

इन्हें गंजाम जिले में घुमुसर दक्षिण वन मंडल के दो प्रमुख क्षेत्रों में लगाया गया है। अधिकारी ने कहा कि बड़ागढ़ रेंज के अंतर्गत गुम्मा वन क्षेत्र के साराबडी और बाजरा में 10 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न वन मंडलों से पौधे खरीदने के बाद पौधारोपण किया गया और संरक्षण के कारण अधिकांश पौधे जीवित हैं। नायक ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में उन पौधों की जगह दूसरे पौधे लगाएंगे जो नष्ट हो चुके हैं। हमने मर चुके पौधों के प्रतिस्थापन के लिए एक नर्सरी तैयार की है।’’

Web Title: Jagannath Rath Yatra Odisha government grows 'Phasi' tree in Ganjam chariots Jagannath Rath Yatra know about it

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे