गुरुवारः साईं बाबा के इन मंत्रों का करें जाप, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, पूरे होंगे रुके हुए काम

By गुणातीत ओझा | Published: September 3, 2020 01:07 PM2020-09-03T13:07:58+5:302020-09-03T13:26:18+5:30

गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित होता है। माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन सच्चे मन से साईं बाबा का व्रत करता है और पूजा करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

How to do worship of sai baba on Thursday chant these mantras | गुरुवारः साईं बाबा के इन मंत्रों का करें जाप, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, पूरे होंगे रुके हुए काम

गुरुवार को साईं बाबा के इन मंत्रों के जाप से सभी कष्ट होंगे दूर।

Highlightsगुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित होता है।सच्चे मन से साईं बाबा का व्रत करने से मनोकामना जरूर पूरी होती है।

गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित होता है। माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन सच्चे मन से साईं बाबा का व्रत करता है और पूजा करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

लोगों का ये भी मानना है की इस दिन पूर्ण भाव से पूजा करने वाले इंसान का रुका हुआ काम भी पूर्ण हो जाता हैं और सफल परिणाम देता है। साईं बाबा की पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान देना जरूरी होता है। 

 

ऐसे करें साईं बाबा की पूजा

-साईं बाबा की फोटो को सबसे पहले आप त्रिमिद (पानी , दूध और दही ) के मिश्रण से स्नान करना चाहिए। फिर साफ पानी से पुनः स्नान कराकर साफ रेशमी कपड़ें से धीरे-धीरे पोछना चाहिए । 

- पूजा विधि शुरू करने से पहले एक आसन पर पीले कपड़े के ऊपर साईं बाबा की प्रतिमा या तस्वीर रखना चाहिए।

- तस्वीर पर चन्दन और कुमकुम लगाकर पीले फूल या हार चढ़ाने चाहिए। 

- इसके बाद साईं बाबा को पीले रंग का ही भोग लगाएं।

- श्री साईं बाबा के श्रदा और सबुरी को समर्पित घी के दो दीपक जलाकर साईं बाबा के आगे रखें। 

- पूजा के बाद साईं मंदिर जाकर दर्शन करें।

- व्रत के बाद गरीबों को भोजन कराएं या जरूरत मंदों को पीले रंग की ही वस्तु दान में दें।

साईं बाबा के विशेष मंत्र

- ॐ साईं राम
- ॐ साईं देवाय नम:
- ॐ साईं गुरुदेवाय नम:
- ॐ अजर अमराय नम:
- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा

English summary :
Thursday is a day dedicated to Sai Baba. It is believed that any devotee who fasts and worships Sai Baba with true heart on this day, his wishes are definitely fulfilled.


Web Title: How to do worship of sai baba on Thursday chant these mantras

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे