Holashtak 2024: होली से पहले लगने जा रहा है होलाष्टक और खरमास, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

By रुस्तम राणा | Published: March 11, 2024 03:08 PM2024-03-11T15:08:56+5:302024-03-11T15:08:56+5:30

Holashtak 2024 Date: होलाष्टक 17 मार्च (रविवार) से लग जाएगा, होली के दिन ही समाप्त होगा। धार्मिक मान्यता है कि होलाष्टक में शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। क्योंकि यह अवधि मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ मानी जाती है।

Holashtak 2024 Holashtak and Kharmas are going to be celebrated before Holi, there will be a pause on auspicious works | Holashtak 2024: होली से पहले लगने जा रहा है होलाष्टक और खरमास, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

Holashtak 2024: होली से पहले लगने जा रहा है होलाष्टक और खरमास, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

Holashtak 2024 : इस साल 25 मार्च (सोमवार) को होली मनाई जाएगी। लेकिन होली से 8 दिन पूर्व होलाष्टक लग जाएगा। होलाष्टक 17 मार्च (रविवार) से लग जाएगा, होली के दिन ही समाप्त होगा। धार्मिक मान्यता है कि होलाष्टक में शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। क्योंकि यह अवधि मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ मानी जाती है। होलाष्टक से भी पहले खरमास भी लग रहा है, जो 14 मार्च से लग जाएगा, जो 13 अप्रैल को समाप्त होगा। ज्योतिष मान्यता के अनुसार, खरमास में भी मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। 

होलाष्टक में क्यों नहीं होते हैं शुभ कार्य

धार्मिक मान्यता के अनुसार, होलाष्टक में वातावरण में नकारात्मकता ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अष्टमी तिथि को चन्द्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र अवस्था में रहते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति होलाष्टक के दौरान कोई मांगलिक काम करता है तो उसे कई तरह की परेशानियां आती है, या फिर वह अधूरा रह जाता है।

खरमास में इस कारण नहीं होते मांगलिक कार्य

सूर्य देव जब-जब बृहस्पति की राशियों धनु और मीन में प्रवेश करता है तब खरमास लगता है क्योंकि सूर्य के कारण बृहस्पति निस्तेज हो जाते हैं। इसलिए खरमास में सभी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं, क्योंकि शुभ कार्यों के लिए बृहस्पति का साक्षी होना आवश्यक है।

अप्रैल में विवाह मुहूर्त 

अप्रैल माह की 13 तारीख को खरमास समाप्त होगा। इसके बाद 17 अप्रैल से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। अप्रैल के माह में 18,19,20,21, 22, 23, 24, 25 और 26 को शुभ दिन हैं और इसमें विवाह किए जा सकते हैं लेकिन अप्रैल माह में गृह प्रवेश और मुंडन संस्कार के लिए कोई शुभ तिथि नहीं है।
 

 

Web Title: Holashtak 2024 Holashtak and Kharmas are going to be celebrated before Holi, there will be a pause on auspicious works

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे