शरद पूर्णिमा 2019: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और शुभ संदेशों से दें शरद पूर्णिमा की बधाई

By मेघना वर्मा | Published: October 12, 2019 05:17 PM2019-10-12T17:17:38+5:302019-10-13T11:06:06+5:30

Happy Sharad Purnima 2019 Quotes, Image and Slogan: पुराणों की मानें तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ मिलकर महारास रचाया था। सिर्फ यही नहीं मान्यता ये भी है कि इस दिन देवी लक्ष्मी का जन्म भी हुआ था।

happy Sharad Purnima 2019 quotes, images, slogan, status for whatsapp facebook instagram helo messages in hindi | शरद पूर्णिमा 2019: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और शुभ संदेशों से दें शरद पूर्णिमा की बधाई

शरद पूर्णिमा 2019: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और शुभ संदेशों से दें शरद पूर्णिमा की बधाई

Highlightsशरद पूर्णिमा इस बार 13 अक्टूबर को पड़ रही है। मान्यता ये भी है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था।

हिन्दू मान्यताओं में शरद पूर्णिमा को हिन्दू मान्यताओं में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।माना जाता है कि इस दिन चांद अपने 16 कलाओं को पूरा करता है।  इसी दिन आसमान से अमृत की वर्षा होती है। कहते हैं कि इस दिन चांद की रोशनी में खीर खाई जाती है। 

यहाँ देखें : शरद पूर्णिमा पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये  Whatsapp-images वाले बधाई संदेश

मान्यता है कि इस दिन चांद से ऐसे तत्व गिरते हैं जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस साल ये शरद पूर्णिमा 17 अक्टूबर को पड़ रही है। मान्यता ये भी है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था। पुराणों की मानें तो इसी दिन श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ मिलकर महारास रचाया था। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा को सबसे खास बताया जाता है। इस दिन आप अपने घरवालों को शुभ संदेश भेज सकते हैं। 

1. संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

2.शरद पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
शुभ शरद पूर्णिमा 

यहाँ देखें:  करवा चौथ को स्पेशल बनाएंगे ये खास Gifts, अभी से कर लें तैयारी

3. शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्यौहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आये
आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

4. चाँद सी शीतलता शुभ्रता कोमलता
उदारता प्रेमलता आपको और
आपके परिवार को प्रदान हो
शुभ शरद पूर्णिमा 

5. आशा है की शरद पूर्णिमा का उत्सव
दे आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि
लेकर आये ये दिन माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार
बहुत बहुत शुभ हो आपके लिए ये त्योहार
शरद पूर्णिमा की शुभकामनायें

6. शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर क्योंकि
बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बन कर चन्द्रमा की चांदनी और माँ लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्यौहार

7. शरद पूर्णिमा का चाँद सबसे सुन्दर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता हैं
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयाँ 

8. आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वाद
सर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनायें
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

9. आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यार
बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना इस साल, हर साल
शुभ शरद पूर्णिमा 

10. आसमान से बरसे अमृत 
भगवान का मिलता आशीर्वाद
शरद पूर्णिमा के दिन 
आपको और परिवारवालों को मुबारकबाद

English summary :
Sharad Purnima Quotes, Images and Slogan: Sharad Purnima is considered to be the most important of Hindu beliefs. It is believed that on this day the moon completes 16 of its arts. On this day, there is a rain of nectar from the sky. It is said that kheer is eaten in the light of the moon on this day.


Web Title: happy Sharad Purnima 2019 quotes, images, slogan, status for whatsapp facebook instagram helo messages in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे