Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज की महिमा को अपरंपार माना गया है। हिन्दू धर्म में विशेषकर सुहागिन महिलाओं के लिए इस पर्व का महात्म्य बहुत ज्यादा है। हरतालिका तीज व्रत हिंदू धर्म में मनाये जाने वाला एक प्रमुख व्रत है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया 21 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जाती है। दरअसल भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। हरतालिका तीज व्रत कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं। हरतालिका तीज व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। हरतालिका तीज व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Happy Hartalika Teej 2020: हरतालिका जीत से जुड़े बधाई संदेश और स्टेटस
1. हरतालिका तीज का त्योहार है गुंजियो की बहार है पेड़ों पर पड़े हैं झूले दिलों में सबके प्यार है Happy Hartalika Teej
2. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार
3. भादो लाया है तीज का त्योहार बुला रही है आपको खुशियों की बहार। तीज की शुभकामना..
4. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया, हर जन्म में मिलन हो हमारा साथिया, तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. झूम उठते है दिल सभी के इसके गीतों के तराने से जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क बस झूलने के बहाने से हैप्पी हरतालिका तीज
6. तीज का त्योहार है उमंगों का त्योहार फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार दिल से आप सब को मुबारक हो प्यारा ये तीज का त्योहार
7. आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया संग में खुशियां और प्यार है लाया Happy Hartalika Teej