Basant Panchami 2021:बसंत पंचमी का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस दिन संगीत और ज्ञान की देवी माता सरस्वती को पूजने की परंपरा है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ये पर्व मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है।
छात्रों, कला क्षेत्र और पढ़ने-लिखने से जुड़े लोगों के लिए ये दिन खास होता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती की रचना ब्रह्मा जी ने की थी। कहते हैं कि बसंत पंचमी के दिन से वसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है।
पंचांग के अनुसार इस बार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 16 फरवरी, 2021 को तड़के 3.36 बजे हुई है और इसका समापन अगले दिन यानी 17 फरवरी (बुधवार) को सुबह 5.46 बजे होगा।
बसंत पंचमी के मौके पर इस बार रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है। शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये सुबह 6 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक का है। हालांकि, देश में जगहों के अनुसार इस समय में थोड़ा बहुत बदलाव संभव है।
Happy Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर बधाई संदेश, तस्वीरें
1. मां सरस्वती का बसंत है त्योहारआपके जीवन में आये सदा बहारसरस्वती द्वार आपके विराजे हर पलहर काम आपका हो जाए सफल
2. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई !
3. फूलों की वर्षा, शरद की फुहारसूरज की किरणेंखुशियों की बहार, चंदन की महकअपनों का प्यार, शुभ हो आपके लिएसरस्वती पूजा का त्योहार
4. पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंगरंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंगआपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंगसरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. इस साल का ये बसंत आपको खुशिया दें अनंतप्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंगहैप्पी बसंत पंचमी
6. किताबों का साथ हो और पढ़ाई दिन रात होजिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास होसरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. कभी न हो कांटों का सामनाजिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे Wish U Happy Basant Panchami
8. इस साल का ये बसंतआपको खुशियों दे अनंतप्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंगहैप्पी सरस्वती पूजा 2020
9. मंदिर की घंटीआरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लालीजिंदगी में आए खुशियों की बहारआपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार
10. वीणा लेकर हाथ मेंसरस्वती हो आपके साथ मेंमिले मां का आशीर्वाद हर दिनमुबारक हो आपको बसंत पंचमी का ये दिनबसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।