हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

By धीरज पाल | Published: January 15, 2018 06:08 PM2018-01-15T18:08:55+5:302018-01-15T18:45:19+5:30

हर मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करने से दुख नष्ट हो जाते हैं।

hanuman chalisa Chanting Rules and Regulations to keep in mind | हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है कि "बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि विद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार ॥" इसका आशय है कि हे पवनपुत्र हनुमान हमें (मनुष्य) बिना वुद्धि के जानकर हमारे गलितयों को माफ करें और हम सब ज्ञान प्राप्त करने के लिए आपके शरण में आए हैं।  हिन्दू मान्यताओं में भक्त ने हमेशा खुद को भगवान से बुद्धि और ज्ञान में कम या ‘तुच्छ’ ही माना है और परमात्मा (भगवान) सभी ज्ञानियों के ज्ञानी हैं ऐसा माना जाता है।

इसलिए भक्त अपने भगवान की शरण में जाकर उनसे ज्ञान प्राप्त करने की प्रार्थना करता है, भगवान उसे बुद्धि दें एवं सही मार्ग दिखाएं इसकी विनती करता है। हनुमान चालीसा की उपरोक्त पंक्ति इस बात का एक बड़ा उदाहरण है।

हनुमान चालीसा एक ऐसा माध्यम है जिसे पढ़कर एक भक्त हनुमानजी से ज्ञान, बल एवं बुद्धि की प्राप्ति करता है। किंतु यह सब तभी संभव है जब भक्त बिना किसी भूल के हनुमान चालीसा को पढ़ता है।

लेकिन यहां ‘भूल’ से तात्पर्य केवल उच्चारण नहीं है, इसके अलावा भी कई गलतियां हैं जो भक्त जाने-अनजाने में कर देता है,

कतई न करें ये गलतियां

1. चालीसा पढ़ने से पहले हनुमान जी को गंगाजल से स्नान कराएं।

2. लाल रंग के आसन पर बैठकर हनुमान चालीस पढ़ें।

3. चालीसा उपरांत यदि हनुमान जी को भोग लगा रहे हैं तो उस प्रसाद में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें।

4. हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल और जनेउ अर्पित करें।

5. हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा मंगलवार या शनिवार से प्रारंभ करें, इसके बाद रोजाना कर सकते हैं।

6. किंतु एक बार शुरू करने के बाद कम से कम 40 दिनों तक इस पाठ को करें, बीच में एक भी दिन ना छोड़ें।
7. हनुमान चालीसा हमें नहाकर, साफ कपड़े पहनकर करें।

Web Title: hanuman chalisa Chanting Rules and Regulations to keep in mind

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे