Good Friday: इस दिन ईसा मसीह को हाथ पैरों में कीलें ठोककर सूली पर लटका दिया था, तीसरे दिन फिर जी उठे

By उस्मान | Published: April 19, 2019 07:32 AM2019-04-19T07:32:45+5:302019-04-19T07:32:45+5:30

गुड फ्राइडे (Good Friday): ईसा मसीह को ईश्वर का बेटा माना गया था। वे लोगों के बीच जाकर ज्ञान का संदेश देते थे, जो यहूदी धर्म के कट्टर धर्मगुरुओं को नागंवार गुजरा। ये सभी लोग शिकायत लेकर राजा यहूदा के पास गए। यहूदा ने ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाकर मारने का आदेश दे दिया।

Good Friday: who was jesus christ and History, facts, tradition, significance and story behind Good Friday and Easter Day in Hindi | Good Friday: इस दिन ईसा मसीह को हाथ पैरों में कीलें ठोककर सूली पर लटका दिया था, तीसरे दिन फिर जी उठे

फोटो- पिक्साबे

ईसाई धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार गुड फ्राइडे (Good Friday) इस साल 19 अप्रैल को पड़ रहा है। ये दिन ईसाईयों के लिए दुख और शोक का दिन होता है क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। कई लोग इस दिन ग्रेट फ्राइडे तो कई इसे होली या ब्लैक फ्राइडे भी कहते हैं। इसके तीन दिन बाद ईसा मसीह फिर जिंदा हुए जिसे ईस्टर ट्रिडुम या ईस्टर संडे कहा जाता है, जो रविवार को पड़ता है।

गुड फ्राइडे की कहानी (Good friday history in Hindi)

ईसा मसीह को ईश्वर का बेटा माना गया था। वे लोगों के बीच जाकर ज्ञान का संदेश देते थे, जो यहूदी धर्म के कट्टर धर्मगुरुओं को नागंवार गुजरा। ये सभी लोग शिकायत लेकर राजा यहूदा के पास गए। यहूदा ने ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाकर मारने का आदेश दे दिया। जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया उस दिन शुक्रवार था। तब से उनके अनुयायियों में गुड फ्राइडे मनाने की परंपरा शुरू हो गई।

ईसा मसीह की मौत का दिन फिर 'गुड' क्यों? (Good Friday Significance)

इस दिन को गुड फ्राइडे कहने की पीछे की कहानी ये है कि ईसा मसीह मानवता की रक्षा और भलाई के लिए सूली पर चढ़ गए थे। इसलिए ये दिन गुड फ्राइडे कहा जाने लगा। वहीं कुछ का मानना ​​है कि यह एक पुराने नाम God's Friday यानि 'भगवान का शुक्रवार' से आया है  गुड फ्राइडे में 'गुड' शब्द का अर्थ पवित्र या धार्मिक है। जबकि जर्मनी में, गुड फ्राइडे को करफ्रीटैग कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'दुखी शुक्रवार'।

क्या होता है गुड फ्राइडे के दिन?

गुड फ्राइडे के दिन रोमन कैथोलिक संप्रदाय के लोग व्रत रखते हैं. चर्च में पादरी और लोग काले कपड़े पहन कर प्रभू यीशू के पश्चाताप और बलिदान को याद करते हैं। इस दिन ईसाई लोग खाने में मांस से परहेज करते हैं। इस दिन खास तौर पर पारंपरिक गर्म क्रॉस बन्स खाया जाता है। कई देशों में मीठी रोटियां खाने का भी रिवाज है।

दुनिया के तमाम देशों में गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे के दिन कई देशों सार्वजनिक छुट्टी होती है और बाजार भी बंद रहता है. ब्रिटेन में इस दिन किसी भी घुड़दौड़ का आयोदन नहीं होता। चर्च में पूरे दिन ईसा मसीह की प्रार्थना की जाती है। सिंगापुर में टीवी और रेडियो से विज्ञापन एक दिन के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

English summary :
what is Good Friday History and Significance: The holy festival of the Christian goddesses is going to be celebrate today on April 19 this year. Good Friday day is a day of mourning for Christians because on that day Jesus Christ was crucified. Many people call it Great Friday, too many Holi or Black Friday.


Web Title: Good Friday: who was jesus christ and History, facts, tradition, significance and story behind Good Friday and Easter Day in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे