लाइव न्यूज़ :

भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, बप्पा की होगी कृपा, बरसेगा धन

By गुलनीत कौर | Updated: September 11, 2018 07:30 IST

हमेशा सिंदूरी रंग के गणेश जी की मूर्ति खरीदें।

Open in App

हिन्दू धर्म में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का अवतरण दिवस मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 13 सितंबर से प्रारंभ है। इसदिन लोग भगवान गणेश को अपने घर लाते हैं, उनकी मूर्ति स्थापित करते हैं और फिर धूमधाम से नाचते गाते गणेश जी को ले जाकर उनका विसर्जन करते हैं। 

शिव पुराण में दर्ज एक कथा के अनुसार गणेश जी का जन्म माता पार्वती की मैल से हुआ था। स्नान पर जाने से पहले जब माता को यह दिखा कि द्वारा पर रुकने के लिए कोई नहीं है तो उन्होंने अपनी मैल से एक बालक को उत्पन्न किया और उसे द्वारपालक बनाकर स्नान करने चली गईं।

इसी बीच भगवान शिव वहां आ पहुंचे जो इस बात से अनजान थे कि वह बालक माता पार्वती का पुत्र है। वे सीधा अन्दर जाने लगे तो गणेश ने उन्हें रोकना चाहा। गणेश की जिद्द देख शिव को क्रोध आया और गुस्से में उन्होंने बालक का सिर धड़ से अलग कर दिया। जब माता पार्वती ने यह सब देखा तो वे शिव से रुष्ट हो गईं और जिद्द करने लगीं कि उनके पुत्र को वापस जीवित किया जाए। 

तब किसी तरह से एक गज का सिर लेकर बालक पर लगाया गया और उसे 'गणपति' या 'गणेश' नाम दिया गया। ये माता पार्वती और भगवान गणेश के पुत्र कहलाये। देवताओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश पूजा की जाएगी।

इस कथा को आधार मानते हुए हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को देश भर में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। कुछ लोग एक दिन, कुछ तीन तो कुछ कुल ग्यारह दिनों तक बप्पा को अपने घर में रखते हैं और फिर विसर्जन करते हैं। तो इस साल यदि आप भी गणेश मूर्ति घर में स्थापित करने का विचार बना रहे हैं तो आगे बताई जा रही 5 बातों को ध्यान रखते हुए ही गणेश की मूर्ति खरीदें:

1. बाईं ओर हो बप्पा की सूंड

जब भी गणेश जी की मूर्ति खरीदें तो इस बात का ध्यान रहे कि उनकी सूंड की दिशा बाईं ओर ही हो। इस दिशा में सूंड को अधिक शुभ माना जाता है। ऐसी गणेश मूर्ति से घर में खुशियां बनी रहती हैं।

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी: चतुर्थी का चांद देखने की मनाही क्यों होती है, जानें इसके पीछे की कहानी

2. बैठे गणेश जी

अगर घर में गणेश जी को स्थापित कर रहे हैं तो आपको बैठे हुए गणेश जी की मूर्ति लेनी चाहिए। और अगर ऑफिस में गणेश जी रखना चाहते हैं तो खड़े हुए गणेश जी लेकर आएं। इससे कभी धन की कमी नहीं होती और सफलता के मार्ग खुल जाते हैं।

3. सिंदूरी रंग के गणेश जी

हमेशा सिंदूरी रंग के गणेश जी की मूर्ति खरीदें। मान्यता अनुसार इस रंग की मूर्ति घर में लाने से सुख शांति बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2018: कहीं होता है मिठाई से श्रृंगार तो कहीं दायीं ओर है सूंड, ये हैं गणपति के 5 अनोखे मंदिर

4. गणेश जी मोदक, मूषक वाली तस्वीर

गणेश मूर्ति के अलावा यदि गणेश जी की तस्वीर ले रहे हैं तो ध्यान रखें कि तस्वीर में भगवान गणेश के साथ मोदक और मूषक भी हो। ऐसी तस्वीर घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती। 

5. गणेश की की सफेद मूर्ति

जिस घर में चिंता-क्लेश की स्थिति बनी रहती हो, उन्हें बप्पा की सफेद रंग की मूर्ति खरीदकर स्थापित करनी चाहिए

टॅग्स :गणेश चतुर्थीभगवान शिव
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIDEO: सूर्यकुमार यादव पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और दर्शन किए, देखें वीडियो

पूजा पाठKarwa Chauth 2025: सरगी करने का सही समय क्या? जानें करवा चौथ व्रत के दौरान क्या करें, क्या न करें

पूजा पाठKarwa Chauth 2025: पहली बार किसने रखा था करवा चौथ का व्रत, कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानें यहां

पूजा पाठShardiya Navratri 2025: तन, मन और आत्मा के जागरण का पर्व, धर्म, भक्ति, शक्ति और स्वास्थ्य

बॉलीवुड चुस्कीहर घर महादेव का उद्घोष, गुरु मां करिश्मा शेट्टी के सान्निध्य में शिबानी कश्यप के घर भव्य शिव संग

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय