ईद का त्योहार अपने साथ खुशी लेकर आया है। दो दिन पहले से ही लोग अपने परिवार और दोस्तों को शुभ संदेश और बधाइयां भेजने लगे हैं। कोई एक-दूसरे के लिए दूआ करता है तो कोई सलामती मांगता है। आज हम आपको व्हॉट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से भेजने वाले प्यारे से ईद के संदेश को बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
1. चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको।आप सभी को ईद मुबारक
2. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,जिसमे कोई दुःख और गम न हो…
3.देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से,देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के,ईद मुबारक
4. कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,कोई तुम्हारे इतने नाज उठाये तो बताना, ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
5. दिए जलते और जगमगाते रहे,हम आपको इसी तरह याद आते रहें,जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
6. रमजान में ना मिल सकेईद में नज़रें ही मिला लूं,हाथ मिलाने से क्या होगासीधा गले से लगा लूं।ईद मुबारक
7. दीपक में अगर नूर ना होतातन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आताअगर आपका घर इतना दूर ना होता।ईद मुबारक!
8. सूरज की किरणें तारों की बहार,चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,हर घड़ी हो ख़ुशहालउसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार।ईद मुबारक!
9. आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद हैसच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,जिसने भी रखे रोज़ेउन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।ईद मुबारक़!
10. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियांईद मिटा देती है इंसान में दूरियांईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारकऔर हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।