Durga Ashtami 2020: दुर्गा अष्टमी की पूजा कब करें? व्रत, विधि, पूजन सामग्री के बारे में जानें सबकुछ

By गुणातीत ओझा | Published: October 24, 2020 12:38 AM2020-10-24T00:38:44+5:302020-10-24T11:39:12+5:30

पूरा देश इस समय नवरात्रि के चलते भक्तिमय हुआ है। आज 24 अक्टूबर को नवरात्रि का आठवां दिन यानि अष्टमी है। नौ दिन तक व्रत न रख पाने वाले लोग अष्टमी के दिन मां दुर्गा का आशीष प्राप्‍त करने के लिए व्रत रखते हैं।

Durga Ashtami 2020 Puja Vidhi Timings When to worship Durga Ashtami know all about the fast method and pooja samagri | Durga Ashtami 2020: दुर्गा अष्टमी की पूजा कब करें? व्रत, विधि, पूजन सामग्री के बारे में जानें सबकुछ

durga ashtami 2020

Highlightsआज 24 अक्टूबर को नवरात्रि का आठवां दिन यानि अष्टमी है। नौ दिन तक व्रत न रख पाने वाले लोग अष्टमी के दिन मां दुर्गा का आशीष प्राप्‍त करने के लिए व्रत रखते हैं।

Durga Ashtami 2020: पूरा देश इस समय नवरात्रि के चलते भक्तिमय हुआ है। आज 24 अक्टूबर को नवरात्रि का आठवां दिन यानि अष्टमी है। नौ दिन तक व्रत न रख पाने वाले लोग अष्टमी के दिन मां दुर्गा का आशीष प्राप्‍त करने के लिए व्रत रखते हैं। भक्‍तों की पूजा-अर्चना से प्रसन्न होकर मां उन्हें आशीर्वाद देती हैं। नवरात्र में देवी की उपासना करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शारदीय नवरात्र की अष्‍टमी-नवमी तिथि को ही व्रत का पारण किया जाता है। इस बार अष्‍टमी के दिन मां महागौरी की पूजा 24 अक्‍टूबर दिन शनिवार को यानि आज की जाएगी।

महा अष्टमी कब है (Navratri 2020 Ashtami Puja)
अष्टमी और नवमी एक ही दिन होने के बावजूद भी देवी मां की अराधना के लिए भक्तों को पूरे नौ दिन मिलेंगे। इस साल अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 06 बजकर 57 मिनट से हो रहा है, जो कि अगले दिन 24 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। जो लोग पहला और आखिरी नवरात्रि व्रत रखते हैं, उन्हें अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर को रखना चाहिए। 24 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखना उत्तम है। इस दिन महागौरी की पूजा का विधान है।

पूजन विधि
महाष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद व्यक्ति को देवी भगवती की पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। माता की प्रतिमा अच्छे वस्त्रों से सुसज्जित रहनी चाहिए, प्रतिमा को सारे पारंपरिक हथियारों से लैस रहना चाहिए जैसे उनके सिर पर जो छत्र होता है उस पर एक चांदी या सोने की छतरी होनी चाहिए। यज्ञ करने के बाद व्रतियों को कन्या रूपी देवी को भोजन कराने की मान्यता है। इसके बाद उसे उपहार देना चाहिए। कंजक पूजन के बाद देवी भगवती का अपने परिवार के साथ ध्यान करें। मां भगवती से सुख-समृद्धि की कामना करें साथ ही ‘या देवी सर्वभूतेषु शांति रूपेण संस्थिता। नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमो नम:’ मंत्र का ग्‍यारह बार जाप करें।

निशा पूजा
अष्टमी तिथि में ही रात में निशा पूजा करने का विधान है। इन नौ दिनों के दौरान भक्त मां को प्रसन्न करने और उनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए व्रत करते हैं। नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत किया जाता है।

हवन और कंजक पूजन
अष्टमी तिथि को हवन होता है और नवमी वाले दिन कंजक पूजन के साथ नवरात्रि का समापन हो जाता है। फिर नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाता है। वहीं महाअष्टमी का व्रत करने वाले श्रद्धालु उदयातिथि में अष्टमी को मानते हुए आज शनिवार को व्रत कर उपवास रखेंगे। महानिशा पूजा में साधक तंत्र व मंत्र सिद्धि प्राप्त करते हैं। साधकों के लिए महानिशा पूजन खास महत्व रखता है। महाअष्टमी का उपवास रखने से श्रद्धालु को माता गौरी की असीम कृपा प्राप्त होती है।

पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट
लाल चुनरी, आम के पत्‍ते, लाल वस्त्र, मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी/ तेल, लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती, धूप, अगरबत्ती, माचिस, चौकी, चौकी के लिए लाल कपड़ा, नारियल, दुर्गा सप्‍तशती किताब, कलश, साफ चावल, कुमकुम, फूल, फूलों का हार, चालीसा व आरती की किताब, देवी की प्रतिमा या फोटो, पान, सुपारी, लाल झंडा, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, उपले, फल-मिठाई, कलावा, मेवे की खरीदारी जरूर कर लें।

देवी वन्दना मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ।।

Web Title: Durga Ashtami 2020 Puja Vidhi Timings When to worship Durga Ashtami know all about the fast method and pooja samagri

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे