लाइव न्यूज़ :

Mauni Amavasya 2023: शनिश्चरी एवं मौनी अमावस्या के संयोग में शिप्रा में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

By बृजेश परमार | Updated: January 21, 2023 20:31 IST

धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर स्नान और नवग्रह शनि मंदिर में दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है। इस बार मौनी अमावस्या के संयोग में शनिश्चरी अमावस्या आने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

Open in App
ठळक मुद्देधार्मिक मान्यता के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर स्नान और नवग्रह शनि मंदिर में दर्शन-पूजन का विशेष महत्व हैइस बार मौनी अमावस्या के संयोग में शनिश्चरी अमावस्या आने से इसका महत्व और बढ़ गया हैप्रशासन ने ठंड को देखते हुए घाटों पर अलाव जलवाए थे जिनकी तपिश में देर रात पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजन किर्तन भी किए

उज्जैन: माघ मास की शनिश्चरी एवं मौनी अमावस्या के संयोग में शनिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने शिप्रा के त्रिवेणी संगम के साथ ही विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई है। फव्वारा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ यहां अपने पूराने वस्त्र, जूते-चप्पल त्याग दिए और नए पहने। त्रिवेणी स्थित शनिदेव के दर्शन किए हैं। प्रशासन ने ठंड को देखते हुए घाटों पर अलाव जलवाए थे जिनकी तपिश में देर रात पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजन किर्तन भी किए।

धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर स्नान और नवग्रह शनि मंदिर में दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है। इस बार मौनी अमावस्या के संयोग में शनिश्चरी अमावस्या आने से इसका महत्व और बढ़ गया है। शुक्रवार देर शाम से ही श्रद्धालुओं का स्नान के लिए घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था। ग्रामीण क्षेत्रों से आई कई भजन मंडलियां शाम से ही शिप्रा तट पर पहुंची और रातभर भजन-कीर्तन किए और इसके बाद त्रिवेणी संगम पर फव्वारा स्नान किया। 

स्नान करने वालों और नवग्रह शनि मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग की गई है ताकि सुविधापूर्वक स्नान और दर्शन हो सके। रात्रि में शासकीय पूजन किया गया। इसके बाद स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। स्नान के लिए नर्मदा का पानी शिप्रा में छोड़ गया हैं। 

वहीं घाटों पर फव्वारे लगाए गए थे। महिलाओं के लिए तीन चैजिंग रूम भी बनाए। सर्दी के मौसम में कई जगह पर अलाव भी लगाए गए। शनि मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि जितेन्द्र पूजारी के अनुसार एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ मंदिर में तड़के से शाम तक भगवान के दर्शन किए। 

मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक एवं पटवारी रोहन मांझी के अनुसार श्रद्धालु मोबाइल से दान कर सके इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने बेरिकेड्स के साथ ही प्रवेश और निर्गम मार्ग पर मंदिर के खाते के क्यूआरकोड लगाए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से यहां निगरानी की। सुरक्षा के लिए शिप्रा के घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई।

पहलीबार ऑनलाइन में आया 4874 रुपए का दान

मंदिर समिति के प्रबंधक रोहन मांझी बताते हैं कि समिति के निर्णय अनुसार पहली बार आनलाईन दान के लिए 20-25 स्थानों पर क्यू आर कोड लगाए गए थे। इसे श्रद्धालुओं ने स्केन कर दान किया है। पहली बार के इस प्रयोग में 4874 रूपए का दान मंदिर समिति को आनलाईन मिला है। आफ लाईन दान पेटी में आए दान की गणना आगामी दिनों में मंदिर समिति के अध्यक्ष के निर्णय से होगी।

स्नान के बाद कपड़े एवं पनौती छोड़ी

शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में कपड़े व जूते-चप्पल पनौती के रूप में छोड़े गए हैं।मंदिर प्रबंध समिति आगामी दिनों में इनकी निलामी करेगी। इसके साथ ही शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए तेल एवं नारियल की भी निलामी की जाएगी। मान्यता है कि इससे शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है। पनौती का ढेर लगा हुआ था।

टॅग्स :मौनी अमावस्याउज्जैन
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, सिक्युरिटी गार्ड्स ने महिला को धक्का देकर मंदिर के बाहर किया

कारोबारविश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव, सीएम डॉ यादव ने कहा-किसानों के सम्मान में लैंड पूलिंग निरस्त

क्राइम अलर्टपथ संचलन का स्वागत करने पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन और डायरेक्टर को सिर कलम करने की धमकी, पुलिस ने दो लोगों पर किया केस दर्ज

भारत15 दिन विशेष मार्गों से मंदिर में आने पर बैन, सामान्य दर्शनार्थी की तरह आएंगे, श्री महाकाल मंदिर गर्भगृह में संत-पुजारी विवाद, दोनों पर एक्शन

पूजा पाठMahakal Lok News: बाबा महाकाल का अपना बैंड और मजबूत करेगा आपकी भक्ति, उपवास वालों को आध्यात्मिक शक्ति देगा श्री अन्न का प्रसाद

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय