Deoghar Har Har Mahadev 2024: महादेव की जयकार और बोल बम के नारे के साथ झुमते हुए किन्नर बाबा धाम रवाना, देखें तस्वीरें और वीडियो
By एस पी सिन्हा | Published: August 9, 2024 04:28 PM2024-08-09T16:28:38+5:302024-08-09T16:29:58+5:30
Deoghar Baba Dham Bam Bam bhola, Har Har Mahadev 2024: खुशी किन्नर ने बताया कि लोग हर साल बाबा को जल चढ़ाते हुए अपने यजमानों के खुश रहने की कामना करती हैं।
Deoghar Baba Dham Bam Bam bhola, Har Har Mahadev 2024: सावन के पावन महीना में आम लोग शिव भक्ति में लीन हैं। लाखों की संख्या में कांवड़ियों का जत्था इन दिनों पैदल ही झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने जा रहे हैं। देवघर में बाबा बैद्यनाथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों और 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। इसी कड़ी में कांवड़ियों के जत्थे में किन्नर भी बड़े पैमाने भगवान भोले को जल चढ़ाने के लिए पैदल जा रही हैं। इन्हीं में से 8 किन्नर पटना सिटी की भी रहने वाली हैं। खुशी किन्नर ने बताया कि वे लोग हर साल बाबा को जल चढ़ाते हुए अपने यजमानों के खुश रहने की कामना करती हैं। पिछले सात साले वे लोग बाबा धाम जाने का काम कर रही हैं। बाबाधाम जाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
महादेव की जयकार और बोल बम के नारे के साथ झुमते हुए सभी किन्नर बाबा धाम के लिए रवाना हुई। किन्नरों का कहना है कि वो 8 लोग पिछले 7 सालों से बाबा के दरबार में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार स्वजन के सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना को ले हर कोई भगवान के दरबार में जल चढ़ाने माथा टेकने जाते हैं।
लेकिन हम लोग(किन्नरों) की टोली अपने यजमान के लिए बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने जा रही हैं। इसमें पटना सिटी की रहने वाली खुशी, संध्या, करीना, सोनी, पीहू, जुहि और बॉबी किन्नर सहित 8 किन्नरों की टोली सुल्तानगंज से जल भर मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते पैदल यात्रा तय करते बाबाधाम जाती हैं।