Chhath Puja 2019: इन खास मैसेज और व्हाट्सएप संदेशों से दें छठ पूजा की बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 07:35 AM2019-10-30T07:35:23+5:302019-11-02T08:59:01+5:30

Happy Chhath Puja 2019 Wishes, Images and Quotes: छठ का पर्व आस्था का पर्व है, जिसमें सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना की जाती है। छठ में सबसे पहले नहाया खाय, फिर खरना और इसके बाद तीसरे दिन ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है।

Chhath Puja 2019: wishes greeting images facebook whatsapp messages quotes in hindi | Chhath Puja 2019: इन खास मैसेज और व्हाट्सएप संदेशों से दें छठ पूजा की बधाई

Chhath Puja 2019: इन खास मैसेज और व्हाट्सएप संदेशों से दें छठ पूजा की बधाई

Highlightsदेश भर में 31 अक्टूबर से छठ पर्व की शुरुआत हो गई है।आज छठ रखने वाली महिलाएं शाम को ढलते सूरज को अर्घ्य देंगी।

देश भर में छठ का पर्व पूरी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। छठ के तीसरे दिन आज व्रती ढलते सूरज को अर्घ्य देंगी। इस व्रत में भगवान सूर्य और छठी मईया की पूजा की जाती है। छठ को सुहाग की रक्षा के लिए भी महिलाएं करती हैं। नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस व्रत में खरना और सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही ये व्रत खत्म होता है। छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसमें ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। 

छठ का पर्व आस्था का पर्व है, जिसमें सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना की जाती है। छठ में सबसे पहले नहाया खाय, फिर खरना और इसके बाद तीसरे दिन ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है।

आप भी छठ पर्व पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को छठ की बधाई दे सकते हैं-

1. छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार
हैपी छठ पूजा।

2. सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।

3. सात घोड़ों के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
 किरणों से भरे आपका घर संसार, छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।

4. छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा।

5. छठ पूजा आए बके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।  

6. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम 
छठ पूजा 2019 को हमसब करें वेलकम।

7. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्‍योहार।

8. जो हैं जगत के तारण हार ,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
ना कभी रुके, ना कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव ,
आओ मिल कर करें, 
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
हैपी छठ पूजा।

9. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ।

10. एक पूरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

English summary :
The festival of Chhath puja will start from tomorrow is the festival of faith, in which the sun god and the chhath maiya are worshiped.


Web Title: Chhath Puja 2019: wishes greeting images facebook whatsapp messages quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे