मिथुन राशि में चतुर्ग्रही योग: सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा की युति इन 4 राशिवालों के लिए खोलेगी भाग्य के द्वार

By रुस्तम राणा | Updated: June 14, 2025 14:47 IST2025-06-14T14:47:22+5:302025-06-14T14:47:22+5:30

आगामी 26 जून को मिथुन राशि में एक दुर्लभ और शुभ चतुर्ग्रही योग बन रहा है। इसमें सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा एक साथ मिलेंगे।

Chaturgrahi Yog in Gemini: The conjunction of Sun, Mercury, Jupiter and Moon will open the doors of fortune for these 5 zodiac signs | मिथुन राशि में चतुर्ग्रही योग: सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा की युति इन 4 राशिवालों के लिए खोलेगी भाग्य के द्वार

मिथुन राशि में चतुर्ग्रही योग: सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा की युति इन 4 राशिवालों के लिए खोलेगी भाग्य के द्वार

Chaturgrahi Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र में जब दो या दो से अधिक ग्रह किसी राशि में मिलते हैं तो उस स्थिति को ग्रहों की युति कहा जाता है। ये ग्रह आपस में मिलकर  शुभ-अशुभ योग भी बनाते हैं। इसी कड़ी में 26 जून को मिथुन राशि में एक दुर्लभ और शुभ चतुर्ग्रही योग बन रहा है। इसमें सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा एक साथ मिलेंगे। ज्योतिषीय गणना के माने तो इस तरह के ग्रहों का मेल बहुत कम देखने को मिलता है और इसे अत्यंत शुभकारी माना जाता है। मिथुन राशि में यह चतुर्ग्रही योग चार राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होने वाला है। ये चार राशियां इस प्रकार हैं -  

वृषभ राशि

-आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी।
-आपके विचारों को समाज में गंभीरता से लिया जाएगा। 
-पैतृक संपत्ति से आर्थिक लाभ की संभावनाएं प्रबल रहेंगी। 
-करियर में उन्नति और आयवृद्धि के अवसर लेकर आएगा। 
-पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का भाव बना रहेगा। 
-धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। 
-ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी मिलेगी। 

मिथुन राशि

-करियर और व्यापार में बड़ी सफलताएं मिलेंगी। 
-शिक्षा क्षेत्र के लोगों को मनचाहा परिणाम मिलेगा।
-विवाह योग्य जातकों को अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। 
-संतान सुख की प्रतीक्षा कर रहे दंपतियों के लिए यह समय शुभ समाचार मिलेगा। 
-समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा और प्रतिष्ठित लोगों से संबंध जुड़ सकते हैं। 
-यह समय आपके लिए हर दिशा से समृद्धि और शुभता लाने वाला रहेगा।

सिंह राशि

-आर्थिक क्षेत्र में आप उम्मीद से ज्यादा तरक्की कर सकते हैं। 
-वित्तीय संकट से जूझ रहे लोगों को राहत महसूस होगी। 
-आय के नए स्रोत खुलेंगे और अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है।
-शिक्षा, प्रेम जीवन और वैवाहिक मामलों में भी यह समय अनुकूल है। 
-जमीन-जायदाद या संपत्ति संबंधी मामलों में सकारात्मक निर्णय हो सकते हैं। 
-भाई-बहनों से संबंधों में मधुरता आएगी। उनके सहयोग कई काम पूरे होंगे

तुला राशि

-आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं या किसी धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं। 
-मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलेगी, बस निरंतर प्रयास और संयम बनाए रखें। 
-भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, जो आपके लिए प्रेरणा और सहारा बनेंगे। 
-उच्च शिक्षा या करियर से जुड़े बड़े निर्णय सफल हो सकते हैं। 
-पारिवारिक जीवन में संतुलन और सामंजस्य बना रहेगा, जिससे मानसिक शांति प्राप्त होगी।
 

Web Title: Chaturgrahi Yog in Gemini: The conjunction of Sun, Mercury, Jupiter and Moon will open the doors of fortune for these 5 zodiac signs

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे