chaitra navratri: चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा, गायों को चारा खिलाया

By अनिल शर्मा | Published: March 22, 2023 08:39 AM2023-03-22T08:39:25+5:302023-03-22T08:55:00+5:30

chaitra navratri: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन देवी पाटन मंदिर में पूजा की और गायों को चारा खिलाया।

chaitra navratri Inflow of devotees in temples Yogi Adityanath worshiped at Devi Patan temple fed cows | chaitra navratri: चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा, गायों को चारा खिलाया

chaitra navratri: चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा, गायों को चारा खिलाया

Highlights विक्रमी संवत के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष का प्रथम दिन भी होता है। चैत्र नवरात्र के नौ दिन नये कार्य के शुरुआत के लिए शुभ माने जाते हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

Chaitra Navratri: आज से चैत्र नवरात्र/नवरात्रि की शुरुआत हो गई। शक्ति की उपासना के इस महापर्व में भक्तगण नौ दिनों तक देवी-शक्ति के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। विक्रमी संवत के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष का प्रथम दिन भी होता है। चैत्र नवरात्र के नौ दिन नये कार्य के शुरुआत के लिए शुभ माने जाते हैं। चैत्र नवरात्र को बासंती नवरात्र भी कहा जाता है। नवरात्र में नौ दिनों तक देवी-शक्ति की उपासना का विधान है। नवरात्र यानि नौ रात्रियों तक चलने वाला व्रत !

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश के कई हिस्सों से तस्वीरें सामने आई है।  चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। देखें वीडियो

 चैत्र नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में आरती की गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन देवी पाटन मंदिर में पूजा की और गायों को चारा खिलाया। 

असम के गुवाहाटी में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। हल्की बारिश के बीच काफी संख्या में भक्त देवी का दर्शन करने मंदिर पहुंचे। 

दिल्ली में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कालकाजी मंदिर में पूजा की। वहीं छतरपुर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह-सुबह आरती की गई जहां भक्तों ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

 मुंबई में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मुंबादेवी मंदिर में आरती की गई। 

 

Web Title: chaitra navratri Inflow of devotees in temples Yogi Adityanath worshiped at Devi Patan temple fed cows

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे