हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार पतझड़ के जाने के बाद बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में मनाया जाता है। किन्तु हिन्दू धर्म में यह त्योहार देवी सरस्वती के आगमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है।
बसंत पंचमी शुभ संयोग, पूजा मुहूर्त, विधि:
9 फरवरी की दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से पंचमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी, जो कि अगले दिन 10 फरवरी की दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक मान्य रहेगी। इस वर्ष पंचमी तिथि रविवार को है, साथ ही रवि सिद्धि योग एवं अबूझ नक्षत्र भी बन रहा है। इसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है। सुबह 6 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक का समय पूजा के लिए शुभ बताया गया है।
बसंत पंचमी शुभ सन्देश:
1) पीले-पीले सरसों के फूलपीले उड़े पतंगरंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंगआपके जीवन में रहें सदा बसंत के रंगबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2) सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहारजीवन में लाएगा खुशी अपारसरस्वती विराजे आपके घरशुभ कामना हमारी करें स्वीकारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3) बलबुद्धि विद्या देहु मोहि,सुनहु सरस्वती मातु।राम सागर अधम को,आश्रय तू ही देदातु।बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4) वीणा लेकर हाथ में,सरस्वती हो आपके साथ मेंमिले मां का आर्शीवाद आपकोहर दिन, हर वारहो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5) जीवन का यह बसंतखुशियां दें अनंतप्रेम और उत्साह सेभर दें जीवन में रंगबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6) सहस शील हृदय में भर देजीवन त्याग से भर देसंयम सत्य स्नेह का वर देमाँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर देबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
7) उमंग दिल में और आँखों में है प्यारखुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहारशरद की फुहार, किरणें सूरज कीहो शुभकामना आपको बसंत कीबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
8) माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहारआपके जीवन में आये सदा बहारसरस्वती द्वार आपके विराजे हरपलहर काम आपका हो जाये सफलबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: बच्चा है पढ़ाई में कमजोर, तो बसंत पंचमी के दिन करें ये एक उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
9) आई बसंत और खुशियाँ लायीकोयल गाती मधुर गीत प्यार केचारों और जैसे सुगंध छाईफूल अनेकों महके बसंत केबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
10) फूलों की वर्षा,शरद की फुहार,सूरज की किरणे,खुशियों की बहारमुबारक हो आप सबको,बसंत पंचमी का त्योहारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं