Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर इस समय सोना खरीदना होगा शुभ, जानें शुभ और धार्मिक महत्व

By रुस्तम राणा | Published: April 21, 2023 10:53 AM2023-04-21T10:53:57+5:302023-04-21T10:53:57+5:30

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 07:49 बजे से पूरे दिन है। इसके साथ ही आप 23 अप्रैल को सुबह 05:48 बजे तक सोना खरीद सकते हैं। 

Akshaya Tritiya 2023 date Akshaya Tritiya will be auspicious to buy gold at this time | Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर इस समय सोना खरीदना होगा शुभ, जानें शुभ और धार्मिक महत्व

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर इस समय सोना खरीदना होगा शुभ, जानें शुभ और धार्मिक महत्व

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर्व 23 अप्रैल, रविवार को है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और जीवन में सुख-सौभाग्य बना रहता है। शास्त्रों में इसे अबूझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इस दिन अन्य प्रकार के मांगलिक कार्यों को करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है- 

अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त 2023

तृतीया तिथि प्रारंभ - 22 अप्रैल को सुबह 07:49 बजे से
तृतीया तिथि समाप्ति - 23 अप्रैल को सुबह 07:47 बजे तक

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त 

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 07:49 बजे से पूरे दिन है। इसके साथ ही आप 23 अप्रैल को सुबह 05:48 बजे तक सोना खरीद सकते हैं। 

अक्षय तृतीया के दिन क्यों खरीदा जाता है सोना चांदी?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जिस अमृत कलश की प्राप्ति हुई थी वह अक्षय तृतीया का ही दिन था। इसी कारण माना जाता है कि आज के दिन अक्षय प्राप्ति के लिए सोने चांदी या फिर अपनी योग्यता के अनुसार कुछ न कुछ जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और सदैव मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। 

अक्षय तृतीया का महत्व

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ तिथि माना गया है। शादी-विवाह, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्‍कार समेत किसी भी नए कार्य को करने के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी शुभ काम किए जा सकते हैं। साथ ही इस दिन गंगा स्नान करने से भगवत पूजन से समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं औक जप-तप, हवन, स्वाध्याय व दान का फल भी अक्षय होता है। रोहिणी नक्षत्र पर इस दिन किए गए दान, जप-तप का फल भी अधिक बढ़ जाता है। 

Web Title: Akshaya Tritiya 2023 date Akshaya Tritiya will be auspicious to buy gold at this time

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे