Akshaya Tritiya 2020: इस अक्षय तृतीया पड़ रहा है अबूझ मुहूर्त, ना करें ये 1 काम

By मेघना वर्मा | Published: April 19, 2020 11:47 AM2020-04-19T11:47:39+5:302020-04-19T11:47:39+5:30

वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर कार्य को किया जा सकता है।

Akshaya Tritiya 2020: shubh muhurat, sona kharidne ka samay and puja vidhi, why akshaya tritiya tithi very auspicious in hindi | Akshaya Tritiya 2020: इस अक्षय तृतीया पड़ रहा है अबूझ मुहूर्त, ना करें ये 1 काम

Akshaya Tritiya 2020: इस अक्षय तृतीया पड़ रहा है अबूझ मुहूर्त, ना करें ये 1 काम

Highlightsअबूझ मुहूर्त वह मुहूर्त होता है जिसमें आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं। इस अक्षय तृतीया पर 6 राजयोग बन रहे हैं।

इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल को पड़ रहा है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को खास पर्व बताया जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ होता है। इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है कि इस दिन किसी भी तरह का काम किया जा सकता है। 

अक्षय तृतीया का ये पर्व इस साल इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार बहुत सारे राजयोग एक साथ पड़ रहे हैं। वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर कार्य को किया जा सकता है। सालों से अगर शुभ मुहूर्त की वजह से आपका कोई काम अटका है आप उसे भी अक्षय तृतीया वाले दिन कर सकते हैं मगर कुछ काम ऐसे हैं जो आपको अक्षय तृतीया पर नही करने चाहिए। आइए बताते हैं कौन से हैं वो काम-

अक्षय तृतीया पर ना करें ये काम

अक्षय तृतीया पर किसी भी प्रकार का अत्याचार या किसी को भी किसी भी तरह की पीड़ा ना पहुंचाएं। माना जाता है कि इस दिन अत्याचार करने वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि अगर अक्षय तृतीया के दिन कोई गलत कार्य किया जाता है तो उसका पाप हर जन्म में जीव का पीछा करता रहता है। 

इस अक्षय तृतीया पड़ रहा है ये 6 खास राजयोग

इस अक्षय तृतीया पर 6 राजयोग बन रहे हैं। वैदिक पंचाग के अनुसार इन राजयोग में सूर्योदय के समय शंख, नीचभंग, पर्वत योग, अमला, रूचक और शश योग बन रहा है। इन 6 राजयोग के पड़ने के साथ अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त भी पड़ रहा है। 

अबूझ मुहूर्त क्या है

अबूझ मुहूर्त वह मुहूर्त होता है जिसमें आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसी परिस्थिती भी आ जाती है जब आपके कार्य को करने के लिए कोई भी मुहूर्त नहीं निकलता। ऐसे में आपको अबूझ मुहूर्त में अपने सारे काम कर लेना चाहिए। ये बेहद पवित्र होता है।

अक्षय तृतीया मुहूर्त

अक्षय तृतीया - 26 अप्रैल
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:48 से 12:19 तक
सोना खरीदने का शुभ समय - 05:48 से 13:22 तक
तृतीया तिथि प्रारंभ - 11:51 (25 अप्रैल)
तृतीया तिथि समाप्ति - (26 अप्रैल)
 

Web Title: Akshaya Tritiya 2020: shubh muhurat, sona kharidne ka samay and puja vidhi, why akshaya tritiya tithi very auspicious in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे