बॉलीवुड डिवा और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर सुष्मिता काफी एक्टिव रहती है।
हर रोज वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोई न कोई वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती है। हाल ही में सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो योग करते हुए दिखाई दे रही हैं।
सुष्मिता ने शेयर किया ब्वॉयफ्रेंड के साथ वीडियोइंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ सुष्मिता ने लिखा, 'ताकत, फ्लेक्सिबिलीटी, फॉर्म और बैलेंस हो सकता है मगर फिर भी ये बिना विश्वास के करना नामुमकिन है, तुम खुशकिस्मत हो रोहमन, मैं तुम्हारे लिए पीछे झुकी हूं, सचमें, मुझे पता है तुमने मुझे लिया है'।
सुष्मिता के फैंस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में खासकर इन दोनों का बैलेंस देखने को मिलता है। वीडियो में सुष्मिता काफी फ्लेक्सिबल तरीके से रोहमन के साथ एक्रो योगा करती दिखाई दे रही है। सुष्मिता की बॉडी का पूरा भार रोहमन पर है और दोनों काफी अच्छे से बैलेंस बनाए हुए हैं।
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि सुष्मिता ने ऐसा वीडियो डाला हो। इससे पहले भी वो रोहमन के साथ योगा करते हुए कई फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं।