Valentine's Day 2018: लास्ट मिनट में खरीदें ये गिफ्ट, सफल हो जाएगी वैलेंटाइन डे डेट

By गुलनीत कौर | Published: February 14, 2018 11:22 AM2018-02-14T11:22:14+5:302018-02-14T17:54:25+5:30

5 ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो लास्ट मोमेंट पर भी मिल जाएंगे। इन्हें देकर आप पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल होंगे। 

Valentines day Special last minute Unique Gift Ideas For Her and him | Valentine's Day 2018: लास्ट मिनट में खरीदें ये गिफ्ट, सफल हो जाएगी वैलेंटाइन डे डेट

Valentine's Day 2018: लास्ट मिनट में खरीदें ये गिफ्ट, सफल हो जाएगी वैलेंटाइन डे डेट

वैलेंटाइन्स वीक खत्म होते ही 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन डे। इस दिन को हर कोई अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की कोशिश करता है। कुछ कपल्स इस दिन घूमने निकल जाते हैं तो कुछ डिनर डेट प्लान करते हैं। जिनके पास अधिक वक्त होता है वे पूरा दिन एन्जॉय करते हैं और जिनके पास वक्त की कमी होती है वो लोग घर पर ही अपने तरीके से सेलिब्रेशन करते हैं। लेकिन इस सबमें एक बात कॉमन होती है, वैलेंटाइन डे की सेलिब्रेशन में 'गिफ्ट' जरूर होता है। ऐसा गिफ्ट जिसे पार्टनर की खुशी और चॉइस को ध्यान में रखते हुए खरीद जाता है। 

तो क्या इस वैलेंटाइन्स डे के लिए आपने गिफ्ट खरीद लिया? या अभी तक नहीं ले पाए हैं? अगर ऐसा है तो हम आपको 5 ऐसे गिफ्ट आइडियाज देने जा रहे हैं जो लास्ट मोमेंट पर भी मिल जाएंगे। और इन्हें देकर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल होंगे। 

चॉकलेट

अगर कोई गिफ्ट ना खरीद पाएं और तो वैलेंटाइन डेट पर जाते समय रास्ते से पार्टनर की पसंद की चॉकलेट जरूर खरीद लें। चॉकलेट लेते समय जब आप उनकी पसंद का ख्याल रखेंगे तो उन्हें यह अच्छा लगेगा। 

फूलों का गुलदस्ता

चॉकलेट के साथ एक गुलाब हो या फूलों का पूरा गुलदस्ता, अगर प्यार से उन्हें गिफ्ट करेंगे तो आगे से एक मीठी मुस्कान देखने को जरूर मिलेगी। लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप लाल गुलाब ही दें। गुलाब के अन्य रंग या पार्टनर को जिस तरह के फूल पसंद हैं वह भी गिफ्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2018: इन Quotes और Messages को शेयर कर करें अपने पार्टनर को 'वैलेंटाइन डे विश'

ज्वैलरी

फीमेल पार्टनर के लिए कोई प्यारा सा नेकलेस और मेल पार्टनर को ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। अगर कुछ खास समझ ना आए तो ऐसी कपल रिंग्स या कपल ब्रेसलेट ले सकते हैं जिनमें एक पर 'किंग' और दूसरे पर 'क्वीन' लिखा हो। ऐसा सेट आपको किसी भी गिफ्ट शॉप पर मिल जाएगा। 

गिफ्ट कार्ड

जब कुछ ना समझ आए कि क्या खरीदें तो किसी भी फैशन रिटेल शॉप से जाकर 'गिफ्ट कार्ड' खरीद लें। इस गिफ्ट कार्ड में आप मनचाही राशि का रिचार्ज करवा सकते हैं और इसे अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। बाद में आपका पार्टनर अपने मन मुताबिक इस कार्ड की राशि से शॉपिंग कर सकता है/सकती है। 

ट्रेवल कूपन

अगर पार्टनर घूमने फिरने का शौकीन है तो ट्रेवल कूपन देना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसे इस्तेमाल करके वे अपनी अगली ट्रिप पट डिस्काउंट पा सकते हैं और ट्रिप के दौरान आपको याद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2018: मुंबई में रोमांस की मांद हैं ये तीन जगह

Web Title: Valentines day Special last minute Unique Gift Ideas For Her and him

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे