प्यार का रिश्ता ईमानदारी का रिश्ता भी होता है। अक्सर कहा जाता है कि अगर आप अपने प्यार के प्रति लॉयल हैं तो आपकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां होंगी। किसी भी रिश्ते की बुनियाद या नींव ही ईमानदारी पर टिकी होती है। आप अगर अपने पार्टनर के साथ ईमानदार हैं तभी आपके बीच और विश्वास बढ़ता है। मगर क्या आप जानते हैं कि बहुत ज्यादा ईमानदार होना भी आपके रिश्ते को कहीं ना कहीं नुकसान पहुंचा सकता है।
जी हां किसी भी रिश्ते में ईमानदारी होना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत ज्यादा ईमानदारी आपके झगड़े का कारण भी बन सकती है। सिर्फ यही नहीं नौबत तो आपके रिश्ते टूटने तक भी पहुंच सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनसे आप इन बातों को समझ पाएंगे।
1. समझने का हेर-फेर
अक्सर ऐसा होता है कि ईमानदारी के चक्कर में आप वो बातें भी अपने पार्टनर को बता देते हैं जिनसे उनका मूड अपसेट हो या जिन बातों को आपको उन्हें नहीं बताना चाहिए। जैसे अगर आपका एक्स आपका अच्छा दोस्त है और आप उसके साथ कहीं कॉफी पर गई हैं। अब ये बात आप अपने पार्टनर को बताएंगी तो हो सकता है उन्हें बुरा लगे और आपके और उनके बीच झगड़ा हो जाए। ऐसे में इस बात को अपने तक छुपा कर रखना ही बेस्ट होगा।
2. पर्सनल लाइफ
भले ही आप अपने पार्टनर के साथ एक बेहद खूबसूरत रिश्ते में हों मगर आपकी अपनी एक अलग पहचान है। इस रिश्ते के अलावा आपके दूसरे भी कई रिश्ते हैं। इन रिश्तों की अहमियत समझनी होगी और उसे वैसे ही निभाना होगा। ऐसे में आप अपनी दोस्त या अपने किसी बहुत करीबी का कोई सीक्रेट अपने पार्टनर को नहीं बता सकती।
3. जल्दी, पर किस बात की
किसी भी आदमी से मिलने के तुरंत बाद (अगर वो आपको पसंद आने लगा है तब भी) उससे किसी भी तरह की पर्सनल बातें शेयर करने से बचें। हो सकता है वो आदमी वैसा नहीं हो जैसा आप सोच रही हैं। खुद को और सामने वाले को समय दें। एक-दूसरे के साथ समय बिताएं। ऐसा करने के बाद ही आप अपनी पर्सनल चीजें उनके साथ शेयर करें।
किसी भी रिश्ते में ईमानदारी बेहद जरूरी है। आप भी अपने रिश्ते में ईमानदार जरूर रहें। बस कुछ चीजों को देख-परख कर और अपनी समझ से करें।