Breakup: अपने रिश्ते को खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना है तो अपनाइए ये 5 टिप्स

By मेघना वर्मा | Published: May 30, 2020 04:27 PM2020-05-30T16:27:35+5:302020-06-01T12:12:22+5:30

ये जरूरी है कि आप जिस समय अपने ब्रेकअप को लेकर या उनसे अलग होने को लेकर श्योह हो जाएं उन्हें बता दें।

tips for how you can have a break-up on a friendly note, | Breakup: अपने रिश्ते को खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना है तो अपनाइए ये 5 टिप्स

Breakup: अपने रिश्ते को खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना है तो अपनाइए ये 5 टिप्स

Highlightsआप किसी से क्यों अलग होने जा रहे हैं इसका एक कारण होगा। कभी अपने पार्टनर को किसी तरह के बहकावे में ना रखें।

ब्रेकअप किसी के लिए भी आसान नहीं होता। फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। किसी रिश्ते को बनाने में सालों लग जाते हैं मगर उसी रिश्ते को खत्म होने में जरा भी समय नहीं लगता। ये ब्रेकअप उस समय और दर्द दे जाते हैं जब रिश्ते का अंत बहुत अचानक से हो जाए या एक दुखी मोड़ के साथ हो। 

आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि अगर किसी के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना तो उसे एक खुबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना ही बेहतर होता है। अगर आप भी अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ देना चाहते हैं और तब उनसे अलग होना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

1. जैसी ही श्योर हो जाएं वैसे ही उन्हें बता दें

ये जरूरी है कि आप जिस समय अपने ब्रेकअप को लेकर या उनसे अलग होने को लेकर श्योह हो जाएं उन्हें बता दें। कभी-कभी हम चीजों को बहुत लम्बा खींच ले जाते हैं। इससे आपके खुद के निर्णय पर भी आपकी एक राय नहीं होती है। इसलिए जब आप रिश्ता खत्म होने के बारे में सोच लें तो उसे जल्द से जल्द बता भी दें। 

2. ब्लेम गेम ना खेलें

रिश्ते को खत्म करने की बात के साथ ही इस खेल की शुरूआत हो जाती हैं। वो आप पर ब्लेम मढ़ते हैं और आप उन पर। शिकायतों का ये सिलसिला जारी रहता है। ऐसा करने से भी आप के रिश्ते में खटास आ जाती है। इसलिए जो बात हुई उसे भुला दें और अपनी बातों को किसी ब्लेम से ढकने की कोशिश ना करें। 

3. अलग से बताएं

अगर आपको लग रहा है कि जिस तरह सब के सामने आप प्यार का इजहार करते थे उसी तरह सब के सामने अलग होने की बात कहेंगे तो चीजें खराब नहीं होंगी तो आप गलत हैं। रिश्ते को खत्म करने की बात उनसे किसी भी हालत में किसी के सामने ना करें। बल्कि उनको पर्सनली मिलकर इस बारे में चर्चा करें। 

4. साफ हो कारण

आप किसी से क्यों अलग होने जा रहे हैं इसका एक कारण होगा। इसलिए जब आप उनसे अलग होने का जिक्र करें तो उनको साफ-साफ बताएं कि आप उनसे क्यों अलग हो रहे हैं। आपके दिमाग में इस अलगाव का कारण साफ होना चाहिए।

5. उन्हें लटकता हुआ ना छोड़ें

या आर या पार। कभी अपने पार्टनर को किसी तरह के बहकावे में ना रखें। अगर आप उनके साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें खुलकर बताएं। अगर उनसे अलग होना चाहते हैं तो भी उन्हें खुलकर बताएं। किसी भी तरह से सामने वाले को लटकाकर रखने की जरूरत नहीं है। 

Web Title: tips for how you can have a break-up on a friendly note,

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे