अब वो जमाने लद गए जब लड़का-लड़की बिना एक-दूसरे को देखें बस मां-बाप की पसंद से शादी कर लिया करते थे। अब समय लव मैरिज का है। अगर लव मैरिज भी ना हो तो भी लोग शादी से पहले होने वाले पार्टनर के साथ पूरा-पूरा समय बिताना चाहते हैं। आज कल शादी में किसी भी तरह का ऐज गैप भी मैटर नहीं करता। बॉलीवुड से लेकर रियल लाइफ तक लोग अपने से बहुत बड़े या छोटे लोगों के साथ शादी कर लेते हैं।
ऐज इस जस्ट अ नंबर, इस लाइ को आज के लोग बड़ी सीरियसली लेने लगें हैं तभी तो किसी भी तरह का ऐज गैप अब किसी को बर्दाश्त नहीं होता मगर इसके बाद भी अक्सर लोगों की लाइफ में प्रॉब्लम्स आने लगती हैं। खासकर जब आपने अपनी उम्र से बड़ी उम्र की लड़की के साथ शादी किया हो तो ये समस्या अक्सर आपको परेशान कर सकती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आपको नोटिस जरूर करना चाहिए। अगर आपकी वाइफ आपसे बड़ी है तो इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने पार्टनर के साथ होने वाले झगड़े को टाल सकते हैं।
1. अपनी वाइफ से पास्ट ना छिपाएं
आपकी पार्टनर भले ही आपसे बड़ी हो मगर वो आपकी सबसे अच्छी दोस्त होती है। अपने पास्ट को कभी भी उससे ना छिपाएं। ऐसा करने से आप उनके दिल में अपने लिए अच्छा इम्प्रेशन नहीं छोड़ेगे। इसलिए अपनी वाइफ से किसी भी तरह की बात को ना छिपाएं।
2. सारी जिम्मेदारी उनकी नहीं
आपकी वाइफ आपसे बड़ी है तो जरूरी नहीं कि सारी जिम्मेदारी उनकी है। घर के काम से लेकर घर के खर्चों तक आपको उनके साथ मिलकर चलना है। सारी जिम्मेदारी उनपर बिल्कुल ना थोंपे क्योंकि ये आपके झगड़े का कारण हो सकती है।
3. उनके लिए बच्चे नहीं हैं आप
आपकी वाइफ आपसे बड़ी है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि आप उनके लिए बच्चें हैं। आप खुद को ऐसा बिल्कुल ट्रीट ना होने दें। आप उनके लिए उतने ही मच्योर हैं जितनी की वो। अपने दिमगा में किसी भी तरह की गलतफहमी ना पालें।
4. ज्यादा सैलरी कर लें हजम
आपकी वाइफ आपसे बड़ी है तो जाहिर सी बात है उसका डेसिग्नेशन भी आपसे बड़ा होगा इसके आलावा उसकी सैलरी भी आपसे ज्यादा होगी। इस बात को आप जितनी जल्दी पचा लेंगे आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा। वरना आपका इगो को लेकर हर बार आपके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है।
5. ना बोलें झूठ
यह फॉर्मुला किसी भी रिश्ते के लिए फिट बैठता है। आपको अपने पार्टनर से किसी भी तरह झूठ नहीं बोलना चाहिए। फिर चाहे वो आपसे बड़ी हो या छोटी। अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो रही हो तो उसे अपने पार्टनर के साथ डिस्कस जरूर करें।