एक परफेक्ट रिश्ता रातों-रात नहीं बनता। उसके लिए बहुत धैर्य और साहस की जरूरत होती है। प्यार और ईमानदारी से ये रिश्ता सालों तक ऐसे ही टिका रह सकता है। एक नए रिश्ते में आप दोनों के बीच समझदारी के साथ तालमेल का होना भी बहुत जरूरी होता है।
आपने अक्सर ये जरूर पढ़ा होगा कि नए रिश्ते में कुछ चीजों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। आपकी ये हरकतें आपके रिश्ते को खत्म कर सकती हैं। मगर कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें नए रिश्ते में जरूर करना चाहिए। इससे आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा।
आज हम आपको यहां ऐसी ही कुछ चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर करना चाहिए-
1. डीटॉक्स करें अपने इमोशन
नए रिश्ते को शुरू करने से पहले जरूरी है कि आप अपने पुराने रिश्ते को और पुराने इमोशन को डीटॉक्स करें। इससे आप नए रिश्ते को नए तरीके से लेंगे और आपके मन में पुरानी किसी भी बातों का मलाल नहीं होगा। आप एक फ्रेंश रिलेशनशिप की शुरुआत करेंगे।
2. दोस्त से मिलवाएं
अपने नए पार्टनर को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने जा रहे हैं इसलिए जरूरी है कि अपनी जिंदगी से जुड़े लोगों को उनसे मिलवाएं जरूर। अपने दोस्तों के अलावा अगर आप चाहें तो आप उन्हें अपने भाई-बहनों से भी मिलवा सकते हैं।
3. ना करें ज्यादा एक्सपेक्टेशन
आपकी ज्यादा एक्सपेकटेशन ही आपके दुख का कारण बनती है। इसलिए इस नए रिश्ते में आप सामने वाले से ज्यादा उम्मीद ना लगाएं। उम्मीद उतनी ही करें जितना सामने वाला पूरी कर सके। उससे ज्यादा उम्मीद करना आपको सिर्फ दुख देगा।
4. अपने एक्स की याद से निकलने की कोशिश करें
जब आप किसी नए रिश्ते में बंधने जा रहे हैं तो अपने एक्स की यादों को अपने दिलो-दिमाग से निकालने की कोशिश करें। उन्हें अपनी जिंदगी से जितना दूर रखें उतना ही आपके और आपके प्रेजेंट रिश्ते के लिए ये बेहतर होगा।
5. जैसे वो हैं उन्हें वैसा ही एक्सेप्ट करें
ये बहुत जरूरी है कि आपका पार्टनर जैसा हो उसे वैसा ही एक्सेप्ट करें। प्यार में ना आप अपने आप को बदलें और ना ही सामने वाले को। सामने वाला जैसा हो उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें।