इन 5 बातों का रखें ध्यान वरना आपके रिश्ते में भी आ जाएगी दरार, तीसरा वाला है सबसे जरूरी
By मेघना वर्मा | Updated: December 27, 2019 10:02 IST2019-12-27T10:02:23+5:302019-12-27T10:02:23+5:30
शादी एरेंज हो या लव, दोनों कपल्स को एक-दूसरे की भावना का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही कुछ और बातों का ध्यान रखकर आप अपने रिश्ते को सदा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

इन 5 बातों का रखें ध्यान वरना आपके रिश्ते में भी आ जाएगी दरार, तीसरा वाला है सबसे जरूरी
प्यार से भरा रिश्ता किसी भी इंसान की जिंदगी के लिए सबसे जरूरी होता है। प्यार के ये रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं। जरा सा ध्यान ना दें या रिश्तों में जरा सी चूक हो जाए तो आपके और आपके इस खूबसूरत रिश्ते में दरार आ जाती है। शादी का रिश्ता हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का इन रिश्तों में कुछ सावधानियां रखनी जरूरी है।
शादी एरेंज हो या लव, दोनों कपल्स को एक-दूसरे की भावना का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही कुछ और बातों का ध्यान रखकर आप अपने रिश्ते को सदा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं आपकी थोड़ी सी गलती आपके इस रिश्ते को खत्म भी कर सकती है। आज हम आपको ऐसी ही चीज बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल कम हो सकती है।
1. इगो का क्लैश
किसी भी इंसान के लिए उसका इगो ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन हो सकता है। अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच आप दोनों की इगो क्लैश हो गई तो समझिए आपके रिश्ते में दरार आनी तय है। इसलिए कोशिश करें कि अपने और अपने पार्टनर के बीच इगो को ना आने दें।
2. कम्यूनिकेशन गैप
जब तक आप अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं करेंगे तब तक ना सामने वाले को आपकी बातों का पता चलेगा ना आपको ही। इसलिए आपको अपने रिश्ते में और अपने पार्टनर से कम्यूनिकेट करना बेहद जरूरी है। अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई गलतफहमी है तो उसे दूर करें और एक-दूसरे से बात जरूर करें।
3. शक करना
अपने पार्टनर पर शक करना भी आपके रिश्ते का अंत कर सकता है। अपने पार्टनर पर शक करना आपके रिश्ते के स्तर को भी दिखाता है। इसलिए अपने पार्टनर पर शक करना बंद करें। अगर कोई ऐसी बात है भी तो अपने पार्टनर से बात करें।
4. एक-दूसरे को नीचा दिखाना
बहुत बार आपको समझ नहीं आता मगर बात-बात में आप सामने वाले को नीचा दिखाने लगते हैं। ऐसा करना भी आपके रिश्ते को तोड़ सकता है। अगर सामने वाले की कोई बात आपको खराब लग रही हो या आपको उनसे कुछ पर्सनल बात करनी हो तो उनसे अकेले में करें। सब के सामने उनका मजाक ना बनाएं।
5. शारीरिक जरूरतों को नजरअंदाज करना
अक्सर पति-पत्नी रिश्ते में इस अहम चीज को भूल ही जाते हैं। अपने साथी की शारीरिक जरूरतों के लिए समय निकालना आप प्राथमिकता नहीं समझते और शायद ये भी आपके रिश्ते की डोर को तोड़ने के लिए सबसे जरूरी होती है। इसलिए अपने पार्टनर पर इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा करें और एक-दूसरे के लिए समय जरूर निकालें।


