वीकेंड एक ऐसा दिन होता है जो शादीशुदा कपल के लिए बेहद ही खास होता है। मौजूदा समय में मैरिड कपल वर्किंग होते हैं। ऐसे में उन्हें हफ्ते के बाकी दिनों में एक-दूसरे के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिल पाता। लेकिन सिर्फ यहीं नहीं वीकेंड पुरुषों के लिए तो खास होता ही है। साथ ही ये दुनियाभर की महिलाओं के बेहद खास होता है।
दरअसल, यूके के हेल्थ एंड ब्यूटी रीटेलर, सुपरड्रग की स्टडी के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं हफ्ते में एक बार अपने आप पर काबू नहीं रख पाती हैं। महिलाएं आमतौर पर शनिवार की रात को अपने पति के साथ बिस्तर पर खास पल को एंजॉय करना चाहती हैं। सर्वे में यह बात सामने आई है कि महिलाएं खुद को सिडक्टिव फील कराने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाती हैं।
महिलाएं गर्म पानी का स्नान बेहद पसंद करती हैं। उन्हें अपने खूबसूरत पैरों को दिखाना और पुश-अप ब्रा पहनना बहुत पसंद होता है।
यूके फर्म ने 2000 महिलाओं के साथ यह सर्वे किया है। सर्वे में आधी से ज्यादा महिलाओं ने परफ्यूम के सिंपल स्प्रे के लिए पोल किया। उन्हें परफ्यूम का हल्का स्प्रे स्पेशल फील कराने के लिए बेहद पसंद है।
वहीं, डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित सुपरड्रग के सारा वोलवरसन के अनुसार, इस पोल ने यह साफ किया है कि महिलाओं को यह पता होता है कि उन्हें सेक्सी फील करने के लिए क्या करना चाहिए, लेकिन वे आमतौर पर नहीं करती हैं। किसी विशेष दिन ही वे ये टिप्स अपनाती हैं।