इतने साल छोटी लड़की से करें शादी, सेक्स लाइफ रहेगी बेहतर, झगड़े और ब्रेकअप की नहीं आएगी नौबत

By गुलनीत कौर | Updated: January 16, 2019 08:57 IST2019-01-16T08:57:51+5:302019-01-16T08:57:51+5:30

जिन कपल्स की उम्र में कम से कम 5 साल का अंतर हो उनके अलग होने की संभावना 18% है। अगर अंतर 10 साल का हो तो ब्रेकअप या तलाक की संभावना बढ़कर 30% पहुंच जाती है।

Right age difference between husband and wife according to research | इतने साल छोटी लड़की से करें शादी, सेक्स लाइफ रहेगी बेहतर, झगड़े और ब्रेकअप की नहीं आएगी नौबत

इतने साल छोटी लड़की से करें शादी, सेक्स लाइफ रहेगी बेहतर, झगड़े और ब्रेकअप की नहीं आएगी नौबत

प्यार या शादी के रिश्ते में उम्र के फासले को केवल एक नंबर की तरह माना जाता है। कपल के बीच उम्र का 2 साल का अंतर हो या 5 साल का या फिर 10 साल का ही क्यों ना हो, अगर दोनों में प्यार है तो रिश्ता चलेगा नहीं तो वे अलग हो जाएंगे। अगर आप भी ऐसी ही सोच रखते हैं तो हम यहां एक इंटरनेशनल रिसर्च के परिणाम पेश करने जा रहे हैं जो शायद आपकी सोच में कुछ परिवर्तन ला सके। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए एक शोध में 3 हजार से भी ज्यादा लोगों को शामिल किया गया। इनमें वे लोग थे जो शादीशुदा हैं या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वे भी थे जो कभी शादीशुदा थे लेकिन अब पार्टनर से अलग हो चुके हैं। इन सभी से अपने मौजूदा या पुराने रिश्ते से संबंधित सवाल किए गए और रिजल्ट में यह सामने आया कि कपल के बीच उम्र का जितना अधिक फासला होता है। दोनों के अलग हो जाने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है।

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लड़का और लड़की की पसंद और उनकी आदतों को बताया गया है। उम्र के अधिक फासले की वजह से इन चीजों में समानताएं कम देखने को मिलती हैं। जबकि उम्र में फासला कम हो तो चॉइस भी मिलती है और आदतें भी कई मायनों में एक जैसी ही होती हैं।

यह भी पढ़ें: जवानी में हर लड़के-लड़की से होती हैं ये 6 गलतियां, आने वाले कई साल कर देती हैं बर्बाद

उम्र में 5 साल का अंतर

शोध के अनुसार वे कपल जिनकी उम्र में कम से कम 5 साल का अंतर होता है उनके अलग हो जाने की संभावना 18 फीसदी है। यही उम्र अगर बढ़कर 10 वर्ष कर दी जाए तो ब्रेकअप या तलाक होने की संभावना 30 फीसदी तक पहुंच जाती है। अब अगर उम्र को और भी बढ़ाकर 20 वर्ष का अंतर कर दिया जाए, तो इस रिश्ते को संभाल पाना असंभव होता है। ऐसा रिश्ता 95 फीसदी मामलों में टूट ही जाता है।

 

उम्र में कितनी छोटी हो पत्नी?

पार्टनर के साथ आपकी उम्र का कितना अंतर होना चाहिए इस बात का जवाब खोजते हुए शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि दोनों में सिर्फ एक साल का अंतर होना चाहिए। सामान उम्र या फिर अधिकतम 3 वर्ष का अंतर भी हो, तो ऐसी जोड़ियां सफल रिश्ता चलाती हैं। इन कपल्स के अलग होने की संभावना मात्र 3 प्रतिशत या इससे भी कम बताई गई है।

शोध में साफ तौर पर कुछ कारण बताए गए हैं। शोधकर्ताओं ने दोनों की पसंद, शादी से पहले कितने समय के लिए रिश्ता चला, दोनों की शिक्षा में कितना अंतर है, आर्थिक रूप से दोनों कितने मजबूत थे या नहीं, इन सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट तैयार किए हैं।

शोध के अंत में बताया कि एक जैसी या 1 से तीन वर्ष की उम्र का अंतर होने से कपल में लाइफ को लेकर भरपूर जोश होता है। दोनों में पूरा जोश होता है। आर्थिक रूप से खुद को खड़ा करने के लिए भी एक जैसी शक्ति होती है। दोनों की सोच मिलती है और चाहतें भी। यही कारण है कि ऐसे कपल्स की सेक्स लाइफ भी दूसरों की तुलना में बेहतर होती है।

दोनों की शिक्षा में अंतर

मगर शोध में एक और ऐसा कारण शामिल किया गया, जो शोध के परिणाम पर एक सवाल उठाता है। शोध के अनुसार कई बार कपल के बीच उम्र का फासला अधिक हो या कम हो, यह मायने नहीं रखता। अगर कुछ मायने रखता है तो उनका बैकग्राउंड। उन्होंने कितनी शिक्षा प्राप्त की है और वे कहाँ से आए हैं। अगर यहां गड़बड़ है तो रिश्ता टिकता नहीं है। 

English summary :
what is the Right age difference between husband & wife: According to research Couples with the 5 years difference in age, the probability of their separation is 18%. If the difference is more then 10 years, then the probability of breakup or divorce increases upto 30%.


Web Title: Right age difference between husband and wife according to research

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे