Raksha Bandhan 2018: इस रक्षाबंधन भाई-बहन को Whatsapp, SMS, सोशल मीडिया के जरिए भेजें प्यार भरे ये संदेश

By गुलनीत कौर | Published: August 24, 2018 04:14 PM2018-08-24T16:14:20+5:302018-08-24T16:14:20+5:30

1. चंदन का टीका रेशम का धागासावन की सुगंध बारिश की फुहारभाई की उम्मीद बहना का प्यारमुबार�..

Raksha Bandhan wishes, greeting images, quotes, status facebook, whatsapp messages in hindi | Raksha Bandhan 2018: इस रक्षाबंधन भाई-बहन को Whatsapp, SMS, सोशल मीडिया के जरिए भेजें प्यार भरे ये संदेश

Raksha Bandhan 2018: इस रक्षाबंधन भाई-बहन को Whatsapp, SMS, सोशल मीडिया के जरिए भेजें प्यार भरे ये संदेश

1. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

2. रिश्तो की धूम में है यह सबसे अनोखा सम्बन्ध
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन
है वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
आइये मनाएं और करे सभी का अभिनंदन
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

3. याद है हमे हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

4. आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन

5. आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
हैप्पी रक्षाबंधन

6. सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

7. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

8. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभकामनायें

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर महंगे गिफ्ट्स नहीं, बहन से करें ये 5 वादे, उसे मिलेगी जीवन की हर खुशी

9. वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

10. याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

11. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

12. वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षाबंधन

13. जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

14. गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

15. उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “

16. आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन 2018: बहनें थाली में जरूर रखें ये 6 चीजें, जानें हर वस्तु का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

17. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी ज़िंदगी का रुख़ बदल सकती है आज

18. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा



19. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

20. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बाँधी

21. भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता

22. खुश नसीब हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ है
चाहे कुछ भी हालात हो
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है

23. घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं

24. प्यार ढूँढा नहीं मिला
भगवान ढूँढा नहीं मिला
भाई ढूँढा सब मिल गया

ये भी पढ़ें: सगे भाई-बहनों ने नहीं की थी रक्षाबंधन की शुरूआत, इन 4 कहानियों में होता है जिक्र

25. भाई और बहन का प्यार अटूट बंधन है
जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है

26. भैया की कलाई रहेना सुनी
भगवान उमर देना इतनी लंबी।

27. भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर
दूसरे घर में चली जाती हो
पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती

28. बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा
खुद रो कर भी तुझे हँसाउंगा 

29. मेरी बहन कभी मुझसे लड़ती है
कभी मुझसे झगड़ती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी रखती है

30. बहन भाई के रिश्ते पर शरीर दो होते है
पर दिल एक ही होता है

31. बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं होता
और मेरी बहन से अच्छी कोई बहन नहीं हो सकती

32. बहन का प्यार वो खजाना है
जो कभी खत्म नहीं होता

33. जान कहने वाली गर्लफ्रेंड हो या ना हो
पर 'ओए हीरो' कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए

34. मैं तुझे लड़ता भी हूँ
और झगड़ता भी हूँ
पर तेरी फ़िक्र भी बहुत करता हूँ

35. लोग पूछते हैं तू गम में भी इतना खुश कैसे है
अरे मेरे हाथ पकड़ने के लिए मेरी बहन जो खड़ी है

36. वो किस्मत वाले है
जिनके पास एक बहन होती है

37. बहन चाहे किसी से लड़े
लेकिन अपने भाइयों के लिए
जान देने को भी तैयार होती है

38. काश! मैं कम से कम इतना काबिल बनूं
कि मेरी बहन के हर दुःख को चुरा लूं

39. ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बाँधी

40. किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

Web Title: Raksha Bandhan wishes, greeting images, quotes, status facebook, whatsapp messages in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे