इस वक्त वैलेंटाइन वीक चल रहा है। यह वीक प्यार, मोहब्बत करने वालों के लिए स्पेशल रहता है। इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी 'रोज डे' से होती है जो वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी तक चलती है। इस वीक के पांचवें दिन 11 फरवरी को Promise Day आता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे कई तरह के वादे करते हैं। जिंदगी भर एक दूसरे का दामन थामने के वादे, कभी धोखा न देने के वादे, हमेशा खुश रखने के वादे आदि वादे शामिल होते हैं।
वादा जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है जो प्यार की गहराई तक ले जाता है। वादा न केवल प्रेमी-प्रेमिका के रिश्तों के बीच अहमियत रखता है बल्कि वादा हर रिश्तों को मजूबत बनाने का एक जरिया होता है। ऐसे में इस Promise Day पर आप भी अपने किसी संबंधी से वादा कर रहे हैं तो यहां कुछ आपके लिए 'शेर' मौजूद है। इसे आप अपने सगे-संबंधियों को व्हाट्सएप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Valentine's 2018: वेलेंटाइन वीक में इन 15 शेरों से करें अपनी गर्लफ्रेंड को 'इम्प्रेस'
Valentine's Day 2018: 5 ब्यूटी टिप्स जो देंगे आपको नेचुरल ग्लो, फिदा हो जाएंगे वो
1. आदतन तुम ने कर दिए वादेआदतन हम ने ए'तिबार किया **गुलज़ार**2. तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगाआज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा **इंतिज़ार शहरयार**3. भूलने वाले को शायद याद वादा आ गयामुझ को देखा मुस्कुराया ख़ुद-ब-ख़ुद शरमा गया **असर लखनवी**4. मैं उस के वादे का अब भी यक़ीन करता हूँहज़ार बार जिसे आज़मा लिया मैं ने **मख़मूर सईदी**5. तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना,कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर एतबार होता । **ग़ालिब**6. ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार कियातमाम रात क़यामत का इंतिज़ार कियादाग़ देहलवी7. दूर जाना हैं तो जाओ मत गिनाओ मजबूरियां अपनी,हमें तो अपना एक एक वादा याद आज भी हैं
8. ये प्रॉमिस है हमारा,ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,जो गए तुम हमें भूलकर,ले आएंगे हाथ पकड़कर तुम्हारा।
9. वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगेकोशिश यही रहेगी तुझे ना सताएंगेज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारनामर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे ** Happy Promise Day**