संभल जाइए! ये 5 संकेत बताते हैं अच्छे Kisser नहीं है आप

By मेघना वर्मा | Updated: December 27, 2019 08:30 IST2019-12-27T08:30:02+5:302019-12-27T08:30:02+5:30

अक्सर ऐसा होता है कि आप बहुत जल्दी में रहते हैं। किस करते समय भी आप बहुत जल्दबाजी दिखाते है आपका ये रवैया आपके रिश्ते पर गलत असर डालता है।

know the 5 signs you're a bad kisser in hindi | संभल जाइए! ये 5 संकेत बताते हैं अच्छे Kisser नहीं है आप

संभल जाइए! ये 5 संकेत बताते हैं अच्छे Kisser नहीं है आप

Highlightsकिस करते समय भी कितनी ही बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। किस एक ऐसी चीज है जिसमें आपके साथ ही आपके पार्टनर का एन्जॉय करना भी जरूरी है।

चुम्बन या किस किसी भी रिश्ते में बेहद महत्व रखता है। ये सिर्फ एक जेस्चर जरूर है लेकिन अगर ये गलत हो जाए तो इसका बुरा असर असर सामने वाले पर पड़ता है। किस्स करना भले ही काफी आसान सा काम लगता हो लेकिन किस करते समय भी कितनी ही बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। वरना आप भी बैड किसर की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। 

साल 2007 में दि जर्नल ऑफ इवॉल्यूशनरी साइकोलॉजी में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 200 लोगों से इस बात को पूछा गया था कि क्या उन्होंने किसी के साथ रिश्ता सिर्फ इसलिए आगे नहीं बढ़ाया क्योंकि वो बैड किसर थे। इस पर 60 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी है कि उनका किस एक्सपीरियंस खराब होने की वजह से वो पर्टिकुलर लोगों से दूर हो चुके हैं। 

आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही साइन्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आप एक अच्छे किसर हैं या नहीं। 

1. नहीं देते हैं अपने पार्टनर पर ध्यान

किस एक ऐसी चीज है जिसमें आपके साथ ही आपके पार्टनर का एन्जॉय करना भी जरूरी है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पार्टनर की बातों पर उनकी डिमांड्स पर ध्यान दें। ऐसा ना हो कि आपका पार्टनर उस टाइम पर जो नहीं चाहता हो उसकी ओर आप ध्यान ही ना दें। ऐसे में आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है।

2. बहुत जल्दी में रहते हैं आप

अक्सर ऐसा होता है कि आप बहुत जल्दी में रहते हैं। किस करते समय भी आप बहुत जल्दबाजी दिखाते है आपका ये एटीट्यूड भी आपके रिश्ते पर गलत असर पड़ जाता है।

3. सांसों से आती है बदबू

कभी आपने अपनी सांसों को फील किया है क्या कहीं आपकी सांसों से बदबू तो नहीं आती? अगर ऐसा है तो फौरन ही उसका इलाज करवा लें। ताकि अपने पार्टनर को किस करते समय आप किसी भी तरह से एम्बैरेस ना हो। 

4. पार्टनर के सिर के अपोजिट होता है आपका सिर

आप ने नोटिस किया होगा जब आप अपने पार्टनर को किस करते हैं तो आपका और उनका सिर एक-दूसरे के अपोजिट होता है। मगर ऐसा होना नहीं चाहिए। इंनसाइडर की खबर के अनुसार एक रिसर्च में इस बात को पाया गया है कि जब दो लोग किस करते हैं तो उनके सिर का डायरेक्शन एक ही होना चाहिए। ये आपके रिश्ते के लिए अच्छा होता है।

5. बात नहीं करते आप

किस करते समय या जरूरी नहीं कि आप बिल्कुल चुप रहें। बात करते रहने से आप और आपका पार्टनर दोनों ही कंफर्टेबल रहेंगे और दोनों एक-दूसरे के साथ इंज्वॉय भी कर सकेंगे।

Web Title: know the 5 signs you're a bad kisser in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे