शाहरूख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है का डायलॉग 'प्यार, दोस्ती है' आज भी यंगस्टर्स के जुबान पर रहता है। प्यार कब और किससे हो जाए कुछ पता नहीं। अक्सर ऐसा भी होता है कि आपको अपने ही बेस्ट फ्रेंड से प्यार हो जाता है लेकिन आप उसका इजहार करने से डरते हैं।
वैसे इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि दो दोस्त अगर रियल लाइफ में एक-दूसरे के जीवन साथी बन जाएं तो उनकी जोड़ी हिट हो सकती है। एक बेस्ट फ्रेंड में एक जीवन साथी का मिलना बहुत लक की बात है। ऐसे में आप इस प्यार का इजहार अपने दोस्त से कैसे करें, उन्हें आई लव यू कैसे बोलें आइए हम बताते हैं आपको।
1. सबसे पहले अपनी फीलिंग को जानें
सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आप अपने दोस्त के बारे में सच में आकर्षित फील करने लगे है या ये सिर्फ आपका वहम है। इसके लिए आप अपने मन को थोड़ा और टटोल लें। अपने से ये सवाल जरूर करें कि उनके बिना आपकी लाइफ क्या होगी? आपको उसका साथ कितना अच्छा लगता है? अगर आप इन सवालों के जवाब से संतुष्ट हैं तब इसके बाद ही रिश्ते में आगे बढ़ें।
2. कुछ भी छिपाने की कोशिश ना करें
अगर आपको अपने दोस्त के प्रति प्यार महसूस हो रहा है तो अचानक से अपने व्यावहार में चेंज ना लाएं। अपने दोस्त के सामने वैसा ही व्यवहार करें जैसा कि आप नॉर्मली रहते हैं। किसी भी तरह से अपनी फीलिंग्स क छिपाने की कोशिश ना करें।
3. खुलकर रखें अपनी बात
अब ये स्टेप काफी महत्वपूर्ण है। जब आप अपने दोस्त के पास अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो उनके सामने खुलकर अपनी बात रखें। उनको अपने दिल की बात बताएं और आप उनके साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं ये भी बताएं।
4. किसी और दोस्त को बीच में लाना सही नहीं
अक्सर हम ये गलती करते हैं कि अपने दिल की बात किसी दोस्त के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाते हैं। ऐसी गलती आप बिल्कुल ना करें। ऐसा करना आपके लिए भारी हो सकता है। आपका कोई भी दोस्त आपके दिल का हाल बयां नहीं कर सकता जो आप कर सकते हैं। इसलिए किसी दोस्त से अच्छा खुद ही बात करें।
5. जवाब के लिए रहें तैयार
जरूरी नहीं कि आपके मन में जो भावना है वही सामने वाले के मन में भी हो। इसलिए जवाब के लिए तैयार रहें। अगर सामने वाला आपको ना भी कहता है तो उसके सामने चिल्लाने और गुस्से का भाव ना रखें। ऐसा भी ना करें कि आप उनसे रिश्ता ही खत्म कर लें। किसी भी जवाब के लिए तैयार रहें।