1. उसे आपकी चिंता हो
उसके दिमाग में हर समय आपकी सुरक्षा को लेकर चिंता हो। वह आपसे शाम को ऑफिस से या दोस्तों को मिलने के बाद घर पहुँचने पर मैसेज करने को कहे। अगर आप किसी नई जगह जा रही हैं तो वहां की लोकेशन शेयर करने को कहे। लड़कों की ये छोटी-छोटी बातें लड़की के प्रति बढ़ते प्यार और चिंता को दर्शाती हैं।
2. जबरदस्ती की रोक-टोक ना हो
अगर जंक फूड आपकी सेहत के लिए सही नहीं है, उससे आप बीमार पड़ जाती हैं और ऐसे में वह आपको इसे खाने से मन करे तो ऐसा करना उसकी चिंता को दर्शाता है। लेकिन आपका अपने दोस्तों के साथ प्लान हो, अचानक ऑफिस के बाद ऑफिस के ही लोगों के साथ घूमने का प्लान बन जाए, तो इसके लिए आपको उससे परमिशन लेने की जरूरत ना पड़े। अगर वह ऐसा है तो आपके लिए परफेक्ट है।
3. आपके भविष्य के बारे में सोचे
आपके साथ फ्यूचर बिताने और केवल आपके आने वाले दिनों के क्या प्लान हों, इसके बारे में सोचे। अपनी आर्थिक स्थिति, फैमिली, फ्यूचर प्लान आपसे शेयर करे। भविष्य में आपको किस चीज से फायदा होगा, वह बताए।
हर किसी को अपने साथी से होती हैं ये '3 शिकायतें', सुधार ना होने पर टूट जाता है रिश्ता
4. वो आपका सपोर्ट सिस्टम हो
एक परफेक्ट रिलेशनशिप में हंसते-हंसते आगे बढ़ना, यह तो बहुत आसान है। लेकिन एक रिश्ते की मजबूती का एहसास तभी होता है जब किसी एक की जिंदगी में परेशानी हो। ऐसे में दूसरा व्यक्ति अगर उसका सपोर्ट सिस्टम बनकर साथ खड़ा रहे, तो ऐसे रिश्ते को असल में परफेक्ट माना जाता है।
5. आपके साथ एडजस्ट करे
जब कभी उसकी गलती हो तो वह अपनी ईगो को पीछे छोड़ आपसे माफी मांगे, आपको मनाने की कोशिश करे। आपके चेहरे पर एक स्माइल लाने के लिए वह एडजस्ट भी कर ले तो वह आपके लिए सही है।