घर हो चाहें ऑफिस, हर जगह आपको तालमेल बना कर ही आगे बढ़ना पड़ता है। घर के बाद ऑफिस ही ऐसी जगह होती है जहां लोग सबसे ज्यादा टाइम गुजारते हैं। समय के साथ-साथ आपका वर्क प्लेस भी बदलता रहता है जहां आपको नए-नए लोग मिलते हैं। हमें अपने व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि आपके कलीग्स के साथ आपका रिश्ता अच्छा बना रहे।
लेकिन फिर भी ऑफिस में छोटी-मोटी बातों को लेकर अनबन हो जाती है। हम इस खबर में आपको ऐसी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर आप अपने वर्क प्लेस की असुविधाओं से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं..
पर्सनल बातें न करें शेयर
अक्सर हम अपने कलिग्स के साथ अपनी पर्सनल बातों को शेयर कर लेते हैं। जबकि हमें अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना चाहिए। अगर एक टाइम के बाद आपकी अपने कलीग से नहीं बनी तो लड़ाई होने पर वो आपकी बातों को दूसरे तक पहुंचा सकता है।
सबसे से बना कर रहें
ऑफिर हो या फिर कोई दूसरी जगह प्रॉब्लम कहीं भी आ सकती है। ऐसे में किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए आपको अपने कलीग की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपकी अपने कलीग से नहीं बनेगी तो इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है।
दूसरों की बेवजह चर्चा से बचें
कलीग से बात करते वक्त किसी दूसरे कलीग की बुराई करने से बचें। अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोग अपने ऑफिस में अपने कलिग्स की बुराई करते हैं। अगर आपके सामने भी कोई दूसरा किसी दूसरे कलीग की बुराई करता है तो उसे आप इग्नोर करें। क्योंकि वो किसी और के सामने भी आपकी बुराई भी कर सकता है।
दूसरों के काम का क्रेडिट खुद ना लें
कई बार ऑफिस में ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे कलीग के आइडिया को अपना बताकर बॉस को पेश करते हैं। ऐसे में आप अपने बॉस की नजरों में तो अच्छे बन जाएंगे लेकिन आप अपने कलीग की नजरों में गिर जाएंगे। इसलिए ऐसा ना करें।
परेशानी समझें
कोशिश करें कि ऑफिस के किसी कलीग को आपकी वजह से परेशानी न हो। कुछ लोगों को आराम से काम करने का माहौल चाहिए होता है। ऐसे में ऐसा माहौल न बनाएं जिससे आपके कलीग को काम करने में परेशानी हो।