इस गर्मी नहीं होगी सेक्स लाइफ खराब, ये 4 तरीके देंगे बेस्ट एक्सपीरियंस

By गुलनीत कौर | Updated: April 26, 2019 17:43 IST2019-04-26T17:43:51+5:302019-04-26T17:43:51+5:30

अपने कमरे या बाथरूम से बाहर निकलकर अगर पार्टनर संग रोमांस करने में कम्फर्टेबल हैं तो स्विमिंग पूल ट्राई करें। इस सेक्स सेशन में आप ना केवल गर्मी को मात देने में सफल होंगे, बल्कि साथ ही पार्टनर के साथ कुछ नया करने का भी मौक़ा मिलेगा।

Do these 4 things to beat the heat and get best sex experience in summer season | इस गर्मी नहीं होगी सेक्स लाइफ खराब, ये 4 तरीके देंगे बेस्ट एक्सपीरियंस

इस गर्मी नहीं होगी सेक्स लाइफ खराब, ये 4 तरीके देंगे बेस्ट एक्सपीरियंस

सर्दी का मौसम रोमांस और सेक्स के लिए बेस्ट माना जाता है। इस दौरान कपल्स को एक दूसरे की बॉडी हीट अच्छी लगती है। सर्दी के अलावा बारिश के मौसम में भी कपल्स एक दूसरे के करीब आने में उत्सुक होते हैं। मगर एक गर्मी का मौसम ऐसा है जब उनकी सेक्स के प्रति रूचि कम होने लगती है। अगर ठंडक भरा माहौल मिले तो फिर भी ठीक है, नहीं तो इंटरेस्ट दिन प्रतिदिन कम होता चला जाता है। ऐसे में सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। 

इस समय गर्मी का मौसम धीरे धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। मुमकिन है कि कुछ ही दिनों में पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी आ जाएगी और बिना एयर कंडीशनर के बैठना दुर्बल हो जाएगा। तो ऐसे में सेक्स लाइफ पर बुरा असर ना पड़े इसके लिए हम आपको 4 मजेदार आइडियाज देने जा रहे हैं। इन्हें ट्राई करने के बाद गर्मी के मौसम में भी सेक्स की इच्छा कम नहीं होगी।

1) आइस क्यूब सेशन

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें सेक्स सेशन के दौरान नए नए एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है तो इन गर्मियों में आइस क्यूब सेशन क्यूं ना ट्राई किया जाए? आपको कुछ अलग नहीं करना है। पार्टनर को आइस क्यूब का टच देते हुए गर्मी को मात देनी है। इस तरह दोनों एन्जॉय कर पाएंगे। 

2) शावर सेशन

बारिश पसंद है? अगर हां तो बारिश रोज नहीं हो सकती लेकिन शावर आपको तकरीबन वैसी ही फीलिंग जरूर दे सकता है। तो फिर बाथरूम में शावर के नीचे पार्टनर के साथ सेक्स सेशन को ट्राई करने का मौक़ा ना जाने दें। यह आपकी सेक्स लाइफ में नया जोश भर देगा।

3) स्विमिंग पूल

अपने कमरे या बाथरूम से बाहर निकलकर अगर पार्टनर संग रोमांस करने में कम्फर्टेबल हैं तो स्विमिंग पूल ट्राई करें। इस सेक्स सेशन में आप ना केवल गर्मी को मात देने में सफल होंगे, बल्कि साथ ही पार्टनर के साथ कुछ नया करने का भी मौक़ा मिलेगा। स्विमिंग पूल में सेक्स आप दोनों की झिझक को खत्म करेगा।

यह भी पढ़ें: लड़कियां ज़रा ध्यान दें, इन 7 चीजों को देख लड़कों का मूड होता है टर्न-ऑन

4) ठंडा फ्लोर

गर्मी के मौसम में जब हम ठंडे फर्श पर नंगे पांव चलते हैं तो कितना अच्छा लगता है, तो क्यूं ना ठंडे फ्लोर पर सेक्स ट्राई किया जाए? अपने कम्फर्ट के हिसाब से सारी तैयारी कर लें और पार्टनर के साथ फ्लोर पर सेक्स सेशन एन्जॉय करें। ठंडा फ्लोर दोनों की बॉडी हीट को कंट्रोल करेगा और बेस्ट एक्सपीरियंस देगा। 

Web Title: Do these 4 things to beat the heat and get best sex experience in summer season

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे