अक्सर आपने देखा होगा कि किसी वर्किंग प्लेस में दो कलीग को आपस में प्यार हो जाता है। उन्हें उनका जीवनसाथी मिल जाता है। कई बार आपने ऑफिस अफेयर्स के बारे में भी सुना होगा। हालांकि ये गलत नहीं है लेकिन कई बार ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है।
जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक इसी तरह ऑफिस में अफेयर के फायदे भी हैं तो नुकसान भी। जी हां, ऑफिस में अफेयर करना कई बार जी का जंजाल बन जाता है। जैसे प्यार और शादी के साइडइफेक्ट्स होते हैं, वैसे ही ऑफिस अफेयर के भी कुछ नुकसान हो सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि ऑफिस अफेयर्स के क्या नुकसान हो सकते हैं....
ऑफिस में बनते हैं गॉसिप टॉपिक
अगर आप ऑफिस में किसी के साथ अफेयर में हो तो ऐसी स्थिति में आप ऑफिस में गॉसिप का विषय बन जाते हो। हर किसी की जुबान पर सिर्फ आपके ही रिश्ते की बात चल रही होती है। एक समय तक आपको इन बातों का बुरा नहीं लगता लेकिन जब आपका ब्रेकअप हो जाएगा तब यह बातें आपको चोट पहुंचा सकती हैं।
काम पर हावी होता है निजी जिंदगी
ऑफिस अफेयर आपके काम को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। किसी तरह की लड़ाई और ध्यान भटकने के कारण आप काम पर पूरी तरह फोकस नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते आपकी परफॉर्मेंस पर इसका असर पड़ता है। वहीं, कई बार ऑफिस में किसी काम को लेकर आप दोनों में बहस हो सकती है जो आपकी निजी जिंदगी को प्रभावित कर सकती है। इससे आपका काम में मन भी नहीं लगेगा।
पार्टनर को खोने का डर
एक रिश्ते में असुरक्षा की भावना होना जायज है। ऐसे में जब आप ऑफिस में किसी दूसरे लड़के या लड़की से बात करते हैं तो इसके आपके पार्टनर को इंसिक्योरिटी महसूस हो सकती है। इसके चलते हो सकता है कि आप ऑफिस में किसी दूसरे कलीग से खुल कर हंसी मजाक या बात ना कर पाएं।
बढ़ जाती है रोक-टोक
जब आप और आपका पार्टनर एक ही ऑफिस में हो तो सब की नजर आप दोनों पर ही बनी रहती है। ऐसे में दोनों लोग एक-दूसरे से खुल कर नहीं मिल पाते और ना ही बात कर पाते हैं। इस तरह रोक-टोक बढ़ जाती है।