ब्रेकअप के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है मानसिक बीमारी का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Published: February 2, 2022 05:38 PM2022-02-02T17:38:34+5:302022-02-02T17:40:15+5:30

ब्रेकअप के बाद पुरुषों की मानसिक स्थिति को लेकर एक स्टडी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कोई रिश्ता टूटने के बाद पुरुषों में मानसिक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

A new study says men at increased risk of mental illness post breakup | ब्रेकअप के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है मानसिक बीमारी का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

ब्रेकअप के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है मानसिक बीमारी का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

Highlightsस्टडी में पाया गया कि चिंता, डिप्रेशन और आत्महत्या सहित मानसिक बीमारी का खतरा पुरुषों में बढ़ जाता है।इस स्टडी के मुख्य लेखक कनाडा के अनुसंधान अध्यक्ष और नर्सिंग के यूबीसी प्रोफेसर डॉ जॉन ओलिफ हैं। ब्रेकअप या रिश्ते के टूटने के बाद डॉ ओलिफ और उनकी टीम ने 47 पुरुषों का इंटरव्यू लिया था।

नई दिल्ली: जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो आप एक बेहद खूबसूरत रिश्ते को महसूस कर रहे होते हैं। प्यार होना अपने आपमें प्यारा एहसास होता है। मगर कई बार रिलेशनशिप में कुछ ठीक नहीं होने की वजह से पार्टनर्स आपसी सहमति से अलग हो जाते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि हर बार ब्रेकअप का अंत सुखद हो। कई दफे रिलेशनशिप से बाहर निकलना बेहद दर्दनाक प्रक्रिया भी हो सकती है। इसी क्रम में सामने आई एक स्टडी के अनुसार ब्रेकअप के बाद पुरुषों में मानसिक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में वो चिंता, डिप्रेशन या आत्महत्या जैसी मानसिक बीमारी के शिकार हो सकते हैं। 

बता दें कि ब्रेकअप के बाद पुरुषों की मानसिक स्थिति पर रिसर्च की गई। इसके बाद यह स्टडी 'सामाजिक विज्ञान और चिकित्सा - स्वास्थ्य में गुणात्मक अनुसंधान' में प्रकाशित हुआ है। इस स्टडी में ये भी पाया गया कि ब्रेकअप की वजह से उदास होने वाले पुरुष कई बार क्रोध, अफसोस और शर्म जैसी भावनाओं का सामना करने के लिए शराब व अन्य नशीली चीजों का भी सेवन करने लगते हैं। 

मालूम हो, इस स्टडी के मुख्य लेखक कनाडा के अनुसंधान अध्यक्ष और नर्सिंग के यूबीसी प्रोफेसर डॉ जॉन ओलिफ हैं। डॉ जॉन ओलिफ का कहना है, "ब्रेकअप के दौरान या रिश्ता खत्म होने के बाद अधिकांश पुरुषों ने मानसिक बीमारी के लक्षणों की शुरुआत या बिगड़ने का अनुभव किया, जिसका असर पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा है। शादी के बाद अलग होने पर पुरुषों में आत्महत्या के जोखिम का चौगुना हो जाता है।" 

यूबीसी के मेन्स हेल्थ रिसर्च प्रोग्राम में ब्रेकअप या रिश्ते के टूटने के बाद डॉ ओलिफ और उनकी टीम ने 47 पुरुषों का इंटरव्यू लिया था। ऐसे में इस इंटरव्यू में पाया गया कि जब अपने रिश्तों में पुरुषों को संघर्ष का सामना करना पड़ता है, तो वो मुद्दों को कम आंकते हैं। इसकी वजह से रिश्ते और भी खराब हो जाते हैं। साथ ही, स्टडी में पाया गया कि चिंता, डिप्रेशन और आत्महत्या सहित मानसिक बीमारी का खतरा पुरुषों में बढ़ जाता है।

हालांकि, स्टडी में एक पॉजिटिव साइड भी सामने आया है, जिससे पता चला है कि पुरुषों ने एक रिश्ता टूटने के बाद अपनी मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई तरह के संसाधनों को शामिल किया, जिसमें व्यायाम, पढ़ने और खुद की देखभाल करने जैसी चीजें शामिल थीं। 

Web Title: A new study says men at increased risk of mental illness post breakup

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे