एक सर्वश्रेष्ठ इंसान कैसा होता है, इस संबंध में हर किसी की अपनी परिभाषा होती है। लेकिन परफेक्ट बन पाना संभव नहीं है। हर किसी में कुछ ना कुछ कमी जरूर होती है, लेकिन कुछ आदतों को अपने स्वभाव में ढालकर हम परफेक्शन के करीब पहुंच सकते हैं। यहां बात करेंगे लड़कियों की जिन्हें अपना परफेक्ट ड्रीम बॉय चाहिए। अब उनके हिसाब से परफेक्ट बॉयफ्रेंड या पति कैसा होता है, आइए जानते हैं कुछ कॉमन बातें:
- हर लड़की चाहती है कि उसका पति या बॉयफ्रेंड उसे राजकुमारियों की तरह प्यार करे। उसकी केयर करे और पति की दुनिया उनके आसपास ही घूमे
- शॉपिंग लड़कियों की फेवरेट हॉबी होती है और हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर शॉपिंग में उसकी मदद करे
- लड़कियों के हिसाब से परफेक्ट पाती वो है जो अपने पेरेंट्स के सामने अपनी पत्नी की अच्छी इमेज बनाकर रखे। यदि किसी बात के लिए परमिशन लेनी हो, तो वह लड़के ले, ना कि लड़की
- पति इमोशनल होना चाहिए, यह भी एक परफेक्ट पति के पॉइंट्स में से एक है
- शादी के बाद पति घर के कामों में मदद करे तो वह एक परफेक्ट पति कहलाता है
- पत्नी के इमोशंस का ख्याल रखने वाला पति एक परफेक्ट पति होता है
- पत्नी के प्रति लॉयल हो और उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का जो ध्यान रखे, उसे लड़कियां परफेक्ट पति मानती हैं