परफेक्ट कपल बनने के लिए दोनों पार्टनर का भी परफेक्ट होना जरूरी है। एक में भी जरूरत से अधिक कमियाँ रिश्ते को कमजोर बना देती हैं। मगर फिर भी लोग ये सोच कर रिश्ता चलाते हैं कि चलो वक्त के साथ पार्टनर में बदलाव आएगा और उसकी आदतें सुधर जाएँगी। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस ख्याल को दिमाग से अभी निकाल दें। क्यूंकि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं!
एक शोध के अनुसार अगर आपको पार्टनर में शुरुआती समय में ही कुछ कमियाँ या बुरी आदतें दिख गई हैं और आपको लगता है कि वक्त रहते वे दूर हो जाएँगी। तो आप यहां गलत हैं। पार्टनर की कुछ ऐसी बुरी आदतें होती हैं जिन्हें आप कभी दूर नहीं कर सकते। वक्त एक साथ आपको ही इनसे समझौता करना होगा। आप भविष्य में परेशान ना हों, इसलिए पहले से ही इन आदतों के बारे में जान लें और अपना लें। आइए जानते हैं क्या हैं वे आदतें:
1) भावनात्मक जुड़ाव की कमी
माना पार्टनर को आपसे प्यार है, बेहद प्यार है लेकिन क्या आपके साथ अक्सर ऐसा होता है कि आप किसी परिस्थिति में उनका भावनात्मक रिएक्शन देखने की आड़ में हैं लेकिन वो हैं कि भावनाओं से कोसो दूर हैं? तो उनकी ये आदत कभी नहीं बदलेगी। क्योंकि ये उनके स्वभाव का मूल फैक्टर है। जो कभी नहीं बदलेगा।
2) मैं हमेशा ठीक हूं
अगर पार्टनर हर बात पर, हरा समय, हरा जगह सिर्फ और सिर्फ अपनी बातों को सही ठहराए और आपके सही होने पर भी आपकी बात को काटे तो इस आदत को उससे दूर कर पाना नामुमकिन के बराबर ही है। हो सकता है समय के साथ वे इस आदत को कुछ कम कर दें लेकिन 'आई एम ऑलवेज राईट' वाला यह एटीट्यूड छोड़ पाना उनके लिए भी मुश्किल होगा।
3) झूठ
अगर अक्सर उन्हें झूठ बोलने की बुरी आदत है तो इसे बदल पाना मुश्किल है। सोचिए इस बुरी आदत पर तो उनकी मां भी बचपन से कम कर रही होंगी। तो आप इतनी जल्दी इस आदत को कैसे छुड़ा सकते हैं? तो धैर्य बनाए रखें और धीरे धीरे इसपर काम करने। क्योंकि ये नामुमकिन काम भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पार्टनर को अपनी मुट्ठी में रखना पसंद करते हैं ये 5 जोडिएक साइन, देखें इस लिस्ट में कौन कौन हैं
4) रिश्ते की समस्याओं को इग्नोर करना
आप दोनों में झगड़े निरंतर बढ़ रहे हैं, बातचीत कम है, एक दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है, परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं, रिश्ते से जुडी ऐसी तमाम समस्याओं की टेंशन अगर सिर्फ आपके मत्थे है और वे इस बारे में सोच भी नहीं रहे तो उन्हें इस ओर खींचना सच में मुश्किल काम है। वे अपने मन से ऐसा शायद ही कभी करें।
5) फ्लिर्टी मिजाज
उनके फ्रेंड सर्किल, आपके फ्रेंड सर्किल या फिर जान पहचान के लोगों के साथ उनका फ़्लर्ट करना कभी कभी अच्छा लगेगा। लेकिन यह हरा समय होने लगे तो जाहिर है आपको परेशानी होगी। मगर वे भी क्या करें, आदत से मजबूर जो हैं। मगर आपकी केवल इतनी जिम्मेदारी हैं कि उन्हें इस आदत को पॉजिटिव लेना सिखाएं।
6) उन्हें अटेंशन चाहिए
हर पल, हर समय, हरा हगाह आप सिर्फ उनके बारे में सोचें, उन्हें खुश रखने की तरकीबें बनाएं, सिर्फ उन्हें वक्त दें, ऐसा मुमकिन नहीं। आपकी भी अपनी लाइफ है। सोशल मीडिया से लेकर दोस्तों के बीच आप सिर्फ उनकी तारीफें करें, यह भी जरूरी नहीं। उन्हें समझाएं कि अटेंशन कहाँ देनी जरूरी है और कहाँ नहीं। तभी समस्या का हल होगा।
7) अपमानजनक रवैया
तो अगर उनका आपके साथ फिजिकली और मेंटली दोनों रूप से सही व्यवहार नहीं है, आपको इस बात से काफी परेशानी होती है तो वक्त के साथ इसके ठीक होने का इन्तजार ना करें। क्योंकि यहां आपको ही दिमाग लगाकर परिस्थिति को कंट्रोल में लाना होगा। या तो सब ठीक कर लें या अलग हो जाएं। क्योंकि अपने आप कोई चमत्कार नहीं होगा। उम्मीद भी ना रखें!