क्या सचिन पायलट बनाएंगे अपनी अलग पार्टी? कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया जवाब
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 7, 2023 03:49 PM2023-06-07T15:49:46+5:302023-06-07T15:51:51+5:30
पायलट के नई पार्टी बनाने की खबरों का राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खंडन किया है। जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रंधावा ने ये भी कहा कि सुलह का फार्मूला तैयार है।

राजस्पूथान के र्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है। इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस के हाईकमान की कोशिश है कि किसी भी तरह दोनों नेताओं के बीच सुलह हो जाए ताकि चुनावों में आपसी फूट का फायदा भाजपा को न हो।
लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसने सबको चौंका दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सचिन पायलट अपनी नई पार्टी बनाने वाले हैं। हालांकि पायलट के नई पार्टी बनाने की खबरों का राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खंडन किया है। जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रंधावा ने ये भी कहा कि सुलह का फार्मूला तैयार है लेकिन मैं आपको नहीं बताऊंगा।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट दोनों ही फॉर्मूले के बारे में जानते हैं। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सचिन पॉयलट के कांग्रेस से अलग होने को केवल मीडिया मुद्दा बना कर उठा रहा है।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में सीएम गहलोत और सचिन पायलट से बात की थी, जिसमें राजस्थान के दोनों नेता एकजुट होकर काम करने के लिए सहमत हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने दोनों की बात ध्यान से सुनी और दोनों को बताया गया कि वे कांग्रेस के लिए अहम हैं। रंधावा ने कहा कि 90 फीसदी मामला सुलझा लिया गया है और बाकी भी कोई मुद्दा नहीं है।
बता दें कि हाल फिलहाल कई मौकों पर सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार को असहज किया है। कुछ समय पहले पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर यात्रा पर निकले थे। बाद में गहलोत और पायलट के बीच सुलह कराने के लिए दिल्ली में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के पार्टी नेता जितेंद्र सिंह ने भाग लिया था।
यह बैठक पायलट के अल्टीमेटम के ठीक बाद हुई थी कि अगर इस महीने के अंत तक राज्य सरकार से की गई तीन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक की समाप्ति के बाद कहा गया कि दोनों नेताओं ने एकजुट होकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति व्यक्त की। हालांकि अब भी राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ सही दिखाई नहीं दे रहा है।