कैलाश सत्यार्थी की संस्था जयपुर के इस संगठन से मिलाएगी हाथ, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास का है लक्ष्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2023 03:05 PM2023-09-30T15:05:31+5:302023-09-30T15:23:25+5:30

जयपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसे पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष और निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉक्टर पंकज सिंह करा रहे हैं। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैलाश सत्यार्थी को आमंत्रित किया गया है।

Kailash Satyarthi organization will join hands with Jaipur organization aim is to provide education health development of children | कैलाश सत्यार्थी की संस्था जयपुर के इस संगठन से मिलाएगी हाथ, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास का है लक्ष्य

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsकैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने जयपुर के इस संगठन से हाथ मिलायाजयपुर की यह संस्था इस साल अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रही है30 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है

जयपुर: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने जयपुर के जाने-माने डॉक्टर पंकज से अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन पर मंथन किया है। दरअसल, जयपुर ग्रामीण में विराटनगर स्थित बाल आश्रम में डॉक्टर पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष और निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉक्टर पंकज सिंह ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी से मुलाकात की है। 

30 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस दौरान दोनों ने साथ मिलकर बच्चों के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की योजनाओं पर बात की है। इस दौरान डॉक्टर पंकज सिंह ने अपने बाल आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की भी घोषणा की है। पंकज इसके पहले समाज के दूसरे वर्ग को भी फ्री चिकित्सा मुहैया करा चुके हैं। 

"समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए युवाओं को आना होगा आगे" -  कैलाश सत्यार्थी

कैलाश सत्यार्थी ने डॉक्टर पंकज सिंह फाउंडेशन के कामों की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि युवा समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। जब तक युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक समाज में व्याप्त बुराईयों को जड़ से समाप्त करना संभव नहीं है। इसलिए दोनों संस्थाएं एक दूसरे के सामाजिक सरोकारों में हर संभव सहयोग करेगी। 

डॉक्टर पंकज ने बताया कि इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि व्यक्तियों में भाई चारा और प्यार बना रहे। ‘युवा शिखर सम्मेलन 2023' एक नई चेतना सभी के बीच जागरूक करेगा। डॉक्टर पंकज सिंह चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार सहित महिलाओं के स्वास्थ्य उनके उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि करुणा चिकित्सक का प्रमुख गुण है जो आपके अंदर है। 

Web Title: Kailash Satyarthi organization will join hands with Jaipur organization aim is to provide education health development of children

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे