असदुद्दीन ओवैसी ने नासिर और जुनैद हत्याकांड का मामला उठाकर गहलोत सरकार को घेरा, कहा- इतना 'सेक्यूलरिज्म' इंसाफ के लिए हानिकारक है
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 6, 2023 05:56 PM2023-06-06T17:56:21+5:302023-06-06T17:58:06+5:30
असदुद्दीन ओवैसी ने गो तस्करी के आरोप में मार दिए गए नासिर और जुनैद हत्याकांड का मामला उठाते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है और तंज कसते हुए कहा है कि इतना इतना “सेक्यूलरिज्म” इंसाफ के लिए हानिकारक है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने गो तस्करी के आरोप में मार दिए गए नासिर और जुनैद हत्याकांड का मामला उठाते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है और तंज कसते हुए कहा है कि इतना इतना “सेक्यूलरिज्म” इंसाफ के लिए हानिकारक है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, "नासीर और जुनैद के परिवारों के साथ ना-इंसाफ़ी का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पहले तो उनके परिवारों को मुआवजा देने में भेदभाव दिखाया और अब तक पूरा मुआवजा भी नहीं दिया। उनके परिवार से जो लोग इंसाफ की माँग कर रहे थे, उन्हें ही जेल भेज दिया। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। इतना “सेक्यूलरिज्म” इंसाफ के लिए हानिकारक है।"
नसीर और जुनैद के परिवार के साथ ना-इंसाफ़ी का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पहले तो उनके परिवारों को मुआफ़ज़ा देने में भेदभाव दिखाया और अब तक पूरा मुआफ़ज़ा भी नहीं दिया। उनके परिवार से जो लोग इंसाफ़ की माँग कर रहे थे, उन्हें ही जेल भेज…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 6, 2023
ये पहली बार नहीं है जब असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और गहलोत पर नासिर और जुनैद हत्याकांड को लेकर निशाना साधा हो। इससे पहले जब राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत में मुसलमानों और दलितों की स्थिति की बात की थी तब भी ओवैसी ने जोरदार हमला बोला था। ओवैसी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस शाषित राज्यों में भी मुसलमानों के साथ वैसा ही बर्ताव होता है जैसा कि बीजेपी शाषित राज्यों में।
बता दें कि फरवरी 2023 में हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी से राजस्थान के रहने वाले दो लोगों के जले हुए शव मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) के रूप में हुई थी। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। शव राजस्थान के साथ सीमा साझा करने वाले लोहारू के बरवास गांव में मिला था।
पुलिस ने बताया था कि दोनों का अपहरण कर लिया गया था। लोहारू इलाके में एक ग्रामीण ने सबसे पहले गुरुवार को पुलिस को फोन कर जले हुए वाहन के बारे में बताया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को चार पहिया वाहन में दो जले हुए शव मिले थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों के परिवारों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। हालांकि अभी तक ये वादा नहीं निभाया गया है जिसे लेकर ओवैसी लगातार निशाना साधते रहते हैं।