Yes Bank Crises: अमर सिंह ने ट्वीट कर चिदंबरम पर साधा निशाना, पूर्व वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण से पूछे थे सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 05:52 PM2020-03-06T17:52:27+5:302020-03-06T17:55:34+5:30

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि वित्त मंत्री ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए बयान दिया है।

Yes Bank Crises: Amar Singh targeted Chidambaram by tweeting, former finance minister asked Nirmala Sitharaman | Yes Bank Crises: अमर सिंह ने ट्वीट कर चिदंबरम पर साधा निशाना, पूर्व वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण से पूछे थे सवाल

अमर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को येस बैंक के खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है।येस बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगायी है।

नई दिल्ली: येस बैंक पर मंडराते संकट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (06 मार्च) को पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोला। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर बैंकों में कुछ गड़बड़ था तो उसको सुधारने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2014 तक यूपीए सरकार के समय फोन से चाचा भतीजा को जो लोन गया, उसके चलते ऐसा हुआ। उनके इस बयान को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर सवाल पूछे थे। इसके बाद अब अमर सिंह ने ट्वीट उनके सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अमर सिंह ने चिंदबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि चिदंबरम जी मैं आपको व्यक्तिगत रूप से समझा सकता हूं कि सीतारमण जी को क्या पता नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीब महिला कीचड़ उछालने की राजनीति से अंजान है। कृपया मुझे बताओ अगर मैं गलत हूँ।


 
इससे पहले चिदंबरम ने वित्त मंत्री के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि वित्त मंत्री ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए बयान दिया है। अज्ञानता में जीने वाली सरकार के लिए यह सामान्य है। क्या वित्त मंत्री को मेरे ट्वीट किए गए नंबरों की जानकारी है? उन्होंने कहा कि कृपया बताएं कि कैसे एनपीए पांच साल में 55,633 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,41,499 करोड़ रुपये हो गया?' 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को येस बैंक के खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और रिजर्व बैंक येस बैंक से जुड़े मुद्दों का तेजी से समाधान करने के लिए काम कर रहा है। सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। केंद्रीय बैंक की इस मामले पर पूरी पकड़ है और उसने इसके जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया है। मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि येस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है।’’ उन्होंने कहा कि यह कदम जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में उठाए गए हैं।

सीतारमण ने कहा, ‘‘हमारी इस मामले पर पूरी पकड़ है। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मुझे भरोसा दिलाया है कि येस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होगा।’’

रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सरकार से मशविरा करने के बाद येस बैंक पर रोक लगायी और उसके निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगायी है।

 

Web Title: Yes Bank Crises: Amar Singh targeted Chidambaram by tweeting, former finance minister asked Nirmala Sitharaman

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे