पुरानी चीजों को बुरे सपने की तरह भुलाना चाहते हैं अशोक गहलोत, कहा- अब पूरा परिवार एकजुट, मिलकर चलेंगे

By भाषा | Published: August 14, 2020 05:53 AM2020-08-14T05:53:04+5:302020-08-14T05:53:04+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें गर्व है हम उस पार्टी के सिपाही हैं जिस पार्टी का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का इतिहास रहा है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जो बातें हुई हैं, इन सबको भूलना है।

what happened was a bad dream, says Ashok Gehlot to MLAs | पुरानी चीजों को बुरे सपने की तरह भुलाना चाहते हैं अशोक गहलोत, कहा- अब पूरा परिवार एकजुट, मिलकर चलेंगे

अशोक गहलोत ने कहा कि एक बुरा सपना था जो बीत गया, पूरा परिवार एकजुट, मिलकर चलेंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsअशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी विधायकों को अब तक हुई बातों को भूलकर मिलकर चलना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को उनसे शिकायत है तो वे उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में पिछले दिनों मचे सियासी घमासान को एक बुरा सपना करार देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी विधायकों को अब तक हुई बातों को भूलकर मिलकर चलना है। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस विधानसभा में विश्वास मत लाकर बताएगी कि उसकी ताकत क्या है। गहलोत बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में हाल ही में बगावती रुख अख्तियार करने वाले सचिन पायलट व 18 अन्य विधायक भी मौजूद थे।

गहलोत ने कहा, 'हमें गर्व है हम उस पार्टी के सिपाही हैं जिस पार्टी का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का इतिहास रहा है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जो बातें हुई हैं, इन सबको भूलना है। हमें बड़ा दिल रखना है, मिलकर चलना है।' पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद बागी विधायकों के बैठक में आने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘आज मान लीजिये हमारे कुछ साथी नहीं आते, फ्लोर टेस्ट होता, सरकार बच जाती मान लो ... ईमानदारी की बात ये है कि हमारे दिल में वो खुशी नहीं होती, सरकार बचती, हम काम करते। हमारे हमारे ही होते हैं, पराए पराए ही होते हैं।'’

गहलोत ने कहा,‘‘हम सब लोग मिलकर चुनाव जीतकर आए, सरकार बनी , सबके सहयोग से बनी। उसके बाद हम अलग-अलग हो जाएं ये कैसे संभव हो सकता है?' गहलोत ने बागी नेताओं से संवाद का बड़प्पन दिखाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को उनसे शिकायत है तो वे उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। गहलोत ने कहा,'हम लोग सब एकजुट हैं, किसी को शिकायत मुझसे हो सकती है तो मैं कोशिश करूंगा दूर करने की, किसी की शिकायत मंत्री से हो सकती है... मंत्री दूर करेंगे।'

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है डेमोक्रेसी बचाना। उन्होंने विधायकों से कहा' आप लोग डेमोक्रेसी वॉरियर के रूप में काम करो, विधानसभा में एकजुट रहना है आप लोगों को, छक्के छुड़ाने हैं विपक्ष के, विश्वास का मत हम खुद लेकर आएंगे और बता देंगे कि कांग्रेस की ताकत क्या है। इस रूप में हम सभी को एकजुटता दिखानी है।'

उन्होंने कहा,' हमें विधानसभा में ये बताना है कि कांग्रेस की एकजुटता को कोई हिला नहीं सकता। और ये समझ लीजिये कि एक बुरा सपना आया था और चला गया। आज पूरा परिवार एकजुट है। आपस में मनमुटाव होने नहीं चाहिए। बातचीत करो आपस में, और मुझसे कोई मिलना चाहे कभी भी, कोई दिक्कत नहीं है, गिले-शिकवे हम दूर करेंगे। हम चाहेंगे कि हमारी कांग्रेस पार्टी जिसको हम माँ कहते हैं उस पर कोई आंच नहीं आए। ये हमारी ख्वाहिश होनी चाहिए जिंदगी की।'’

Web Title: what happened was a bad dream, says Ashok Gehlot to MLAs

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे