पश्चिम बंगालः संबित पात्रा बोले-115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या, क्या यही बंगाल में लोकतंत्र है ममता जी?

By भाषा | Published: October 5, 2020 02:29 PM2020-10-05T14:29:38+5:302020-10-05T14:29:38+5:30

‘‘चोरी और सीनाजोरी का माहौल बनाकर अब तक राज्य में लगभग 115 भाजपा नेताओं या उससे जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं, क्या यही न्याय है? क्या यही बंगाल में लोकतंत्र है ममता जी?’’

West Bengal cm mamata bjp 115 leaders and activists killed democracy | पश्चिम बंगालः संबित पात्रा बोले-115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या, क्या यही बंगाल में लोकतंत्र है ममता जी?

‘‘हमें जितना मारोगे, जितना अत्याचार का प्रयास करोगे उतना अधिक शक्तिशाली होकर हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे।’’

Highlightsभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अब तक राज्य में 115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। राज्य की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी। ‘‘मैं पूछता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आप कब मनीष शुक्ला के घर भेजेंगी।’’

नई दिल्ली/कोलकाताः भाजपा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी के नेता मनीष शुक्ला की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि जिस प्रकार राज्य के बाहर हुई घटनाओं के दौरान वह अपने नेताओं के प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, क्या उसी प्रकार वह भाजपा पार्षद के घर जाएंगी?

राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अब तक राज्य में 115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी। उन्होंने पूछा, ‘‘चोरी और सीनाजोरी का माहौल बनाकर अब तक राज्य में लगभग 115 भाजपा नेताओं या उससे जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं, क्या यही न्याय है? क्या यही बंगाल में लोकतंत्र है ममता जी?’’

पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार आप दूसरों राज्यों की घटनाओं के बारे में सवाल उठाती हैं और अपने प्रतिनिधियों को भेजती हैं, क्या आप मनीष शुक्ला के घर जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आप कब मनीष शुक्ला के घर भेजेंगी।’’

पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की आराधना की भूमि हैं

उन्होंने बांग्ला भाषा में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की आराधना की भूमि हैं। मां ने जैसे त्रिशुल से महिषासुर का वध किया था, वैसे ही पश्चिम बंगाल के लोग गणतांत्रिक तरीके से अन्याय और कुशासन का प्रतिवाद करेंगे।’’ पात्रा ने कहा, ‘‘हमें जितना मारोगे, जितना अत्याचार का प्रयास करोगे उतना अधिक शक्तिशाली होकर हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे।’’

मालूम हो कि मनीष शुक्ला भाजपा के पार्षद थे। बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर रविवार को उनकी हत्या कर दी थी। पात्रा ने इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि खुद शुक्ला और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने इस बात की आशंका जताई थी।

बंगाल में भाजपा नेता की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सड़कें जाम कर दीं। पार्टी ने अपने एक स्थानीय नेता की हत्या के विरोध में 12 घंटे के बैरकपुर बंद का आह्वान किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरकपुर-बारासात रोड और कल्याणी एक्सप्रेसवे जैसे क्षेत्रों को जाम किया और सड़कों पर टायर भी जलाए, जिससे इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि बैरकपुर में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के तीतागढ़ के निकट भाजपा के स्थानीय नेता एवं स्थानीय पार्षद मनीष शुक्ला की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्ला के परिवार के सदस्यों से मिलने बैरकपुर पहुंचा। भाजपा नेतृत्व ने तृणमूल कांग्रेस को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि तृण्मूल ने अब राजनीतिक विरोधियों के सफाये की राजनीति शुरू कर दी है। हमें स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि यह घटना पुलिस थाने के सामने हुई। हम सीबीआई जांच चाहते हैं।’’

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने भी शुक्ला की मौत के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, तृणमूल नेता निर्मल घोष ने भाजपा के आंतरिक कलह को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और पार्टी के खिलाफ सभी आरोपों को निराधार करार दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और हरेक पहलू पर गौर किया जाएगा।’’ इस बीच, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सोमवार सुबह अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी को तलब किया। 

भाजपा नेता की हत्या: राज्यपाल ने राज्य प्रशासन की आलोचना की

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तरी परगना 24 जिले में भाजपा एक नेता की हत्या के सिलसिले में तलब किये जाने के बावजूद राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के उनसे मिलने नहीं आने पर सोमवार को राज्य प्रशासन की आलोचना की। हालांकि, मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने सोमवार सुबह धनखड़ से मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संदेश भेजकर बताया कि वह उनसे बात करना चाहते हैं लेकिन उनकी तरफ से ‘कोई प्रतिक्रिया’ नहीं आई।

राज्यपाल ने ममता बनर्जी को एक ट्वीट में टैग करते हुए लिखा, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक, राज्य के संवैधानिक प्रमुख द्वारा सतर्क किए जाने के बाद भी लक्षित राजनीतिक हत्याएं। न तो एसीएस गृह और न ही पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक ने कोई जवाब दिया।’’

धनखड़ ने ट्वीट में कहा, ‘‘उन्होंने मुख्यमंत्री से रात 10 बजकर 47 मिनट पर तत्काल बातचीत करने के बारे में कहा था लेकिन इस पर उनकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है।’’ धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक दोनों ही उनसे राजभवन में मिलने नहीं आए।

भाजपा नेता मनीष शुक्ला की रविवार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जिले के बैरकपुर उपसंभाग में टीटागढ़ के निकट गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाजपा ने हत्या के विरोध में सोमवार को बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है और इस संबंध में सीबीआई जांच की मांग की है। 

Web Title: West Bengal cm mamata bjp 115 leaders and activists killed democracy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे