दिलीप घोष ने कहा, ‘‘कोरोना खत्म हो चुका है’’, टीएमसी ने डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा

By भाषा | Published: September 11, 2020 09:13 PM2020-09-11T21:13:58+5:302020-09-11T21:13:58+5:30

घोष ने कहा, ‘‘दीदी (ममता बनर्जी) के भाई लोग (समर्थक) सभा को देखने के बाद असहज महसूस कर रहे हैं। यह कोरोना वायरस के डर के कारण नहीं है, बल्कि भाजपा के डर के कारण है। कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन भाजपा को सभाएं और रैलियां करने से रोकने के लिए दीदी राज्य भर में अनावश्यक रूप से लॉकडाउन लगा रही हैं।’’

West Bengal bjp tmc coronavirus over Dilip Ghosh asked to go to doctor | दिलीप घोष ने कहा, ‘‘कोरोना खत्म हो चुका है’’, टीएमसी ने डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा

बंगाल में कोविड-19 के 1,93,175 मामले हो चुके हैं, जबकि बीमारी की वजह से 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

Highlightsसामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। सभा का वीडियो वायरल हो गया है।तृणमूल कांग्रेस ने घोष की टिप्पणियों के लिए उनका मजाक उड़ाया और उन्हें एक डॉक्टर से मिलने तक की सलाह दे डाली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एक हास्यास्पद बयान दे रहे हैं कि कोविड-19 खत्म हो चुका है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि कोविड-19 महामारी खत्म हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को जनसभाएं आयोजित करने से रोकने के लिए लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंध लगा रही हैं।

घोष ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब देश में एक दिन में कोविड-19 के 95,000 और राज्य में 3,000 मामले आ रहे हैं। घोष ने बुधवार को हुगली जिले में आयोजित रैली में यह टिप्पणी की, जिसमें सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। सभा का वीडियो वायरल हो गया है।

घोष ने कहा, ‘‘दीदी (ममता बनर्जी) के भाई लोग (समर्थक) सभा को देखने के बाद असहज महसूस कर रहे हैं। यह कोरोना वायरस के डर के कारण नहीं है, बल्कि भाजपा के डर के कारण है। कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन भाजपा को सभाएं और रैलियां करने से रोकने के लिए दीदी राज्य भर में अनावश्यक रूप से लॉकडाउन लगा रही हैं।’’

राज्य में शुक्रवार को पूर्ण तालाबंदी जारी है। तृणमूल कांग्रेस ने घोष की टिप्पणियों के लिए उनका मजाक उड़ाया और उन्हें एक डॉक्टर से मिलने तक की सलाह दे डाली। टीएमसी सांसद कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हर दिन बंगाल में 3000 मामले और देश में 95,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एक हास्यास्पद बयान दे रहे हैं कि कोविड-19 खत्म हो चुका है। मुझे लगता है कि उन्हें अपने इलाज के लिए एक डॉक्टर से मिलना चाहिए।’’ बंगाल में कोविड-19 के 1,93,175 मामले हो चुके हैं, जबकि बीमारी की वजह से 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

Web Title: West Bengal bjp tmc coronavirus over Dilip Ghosh asked to go to doctor

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे