पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः सीएम ममता ने कहा-एक पांव से ही भाजपा को करूंगी बोल्ड आउट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2021 05:50 PM2021-03-21T17:50:37+5:302021-03-21T19:15:01+5:30

West Bengal Assembly Elections: नंदीग्राम में घायल होने के बाद ममता बनर्जी लगातार व्हील चेयर पर सभा कर रही हैं।

West Bengal Assembly Elections: CM Mamta bold out BJP one foot BJP party means Bharatiya Joghonno (bad) Party | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः सीएम ममता ने कहा-एक पांव से ही भाजपा को करूंगी बोल्ड आउट

बनर्जी ने यहां एक चुनावी रैली में अधिकारी पर जमकर निशाना साधा। (photo-ani)

Highlightsभाजपा राक्षसों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांति और आतंक की पार्टी है।अधिकारी परिवार ने 5,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया है।नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।

West Bengal Assembly Elections: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को पूर्ब मेदिनीपुर जिले के प्रभावशाली अधिकारी परिवार के "असली चेहरे" को नहीं पहचान पाने के लिए खुद को दोषी ठहराया।

ममता बनर्जी ने रविवार को कांथी की सभा में भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि खेला होगा और वह एक पांव से ही भाजपा को बोल्ड आउट कर देंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहरी गुंडों को भगाने के लिए भाजपा को हराना होगा और बंगाल को बचाना होगा।

नंदकुमार में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सात बार लोकसभा सांसद रही और मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं। लेकिन मैंने ऐसा निर्दयी, क्रूर पीएम कभी नहीं देखा। भाजपा राक्षसों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांति और आतंक की पार्टी है।

ममता ने कहा, 'वह सोच रहे हैं कि मेरे पांव तोड़ दिए हैं, तो वह सभा नहीं कर पाएंगी। पहले सिर पर मारे हो, मेरे दोनों हाथ तोड़े हो, कमर में मारे हो, आंख में मारे हो, पांव बाकी था। उसे भी तोड़ने की कोशिश की गई है, लेकिन खेला होगा। एक पांव से ऐसा गोल मारूंगी कि सभी को बोल्ड आउट कर मैदान से बाहर कर दूंगी।'

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। बनर्जी ने यहां एक चुनावी रैली में अधिकारी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने यह भी सुना था कि अधिकारी परिवार ने 5,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह इसकी जांच करवाएंगी। जिले में काफी राजनीतिक दबदबा रखने वाले अधिकारी परिवार के अधिकांश सदस्य या तो भाजपा में शामिल हो गए हैं या भगवा पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।

शुभेंदु अधिकारी के पिता व वरिष्ठ टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने अधिकारी परिवार की तुलना "मीर जाफ़र" (गद्दार) से की और कहा कि क्षेत्र के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने वोट से इसका जवाब देंगे।

बनर्जी ने रैली में कहा, "मैं कहती हूं कि मैं बहुत बड़ी मूर्ख हूं (आमी एकटा बरा गधा) कि उन्हें पहचान नहीं पाई। मुझे नहीं पता, लेकिन लोगों का कहना है कि उनका 'साम्राज्य' 5,000 करोड़ रुपये का है और वे वोट खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन आप लोग उन्हें वोट न दें।" टीएमसी प्रमुख ने भाजपा को "दुष्टों और गुंडों" की पार्टी करार दिया

Web Title: West Bengal Assembly Elections: CM Mamta bold out BJP one foot BJP party means Bharatiya Joghonno (bad) Party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे