पश्चिम बंगाल में इस बार सात चरण में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, 5 मई तक पूरी होगी प्रक्रिया!

By हरीश गुप्ता | Published: February 25, 2021 07:42 AM2021-02-25T07:42:44+5:302021-02-25T07:42:44+5:30

पश्चिम बंगाल में 2016 और 2011 के विधानसभा चुनाव छह चरणों में आयोजित किए गए थे. हालांकि, इस बार चुनाव आयोग के लिए चुनौती और बढ़ गई है.

West Bengal assembly election may done in 7 phases while one phase in Kerala, Tamil Nadu, Puducherry | पश्चिम बंगाल में इस बार सात चरण में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, 5 मई तक पूरी होगी प्रक्रिया!

पश्चिम बंगाल में 7 चरण में हो सकते हैं चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में 2016 और 2011 के विधानसभा चुनाव 6 चरण में आयोजित हुए थेचुनाव आयोग के लिए इस बार चुनौती और बड़ी, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 6400 हो गई हैकेरल, तमिलनाडु , पुडुचेरी में एक ही चरण और असम में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं

नई दिल्ली:चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में करा सकता है. अप्रैल और मई की शुरूआत में चुनावों से गुजरने जा रहे चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में केवल पश्चिम बंगाल ही चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

वहां पर 2016 और 2011 के विधानसभा चुनाव 4 अप्रैल से 5 मई के दौरान छह चरणों में आयोजित किए गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक 'संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 6400 हो गई है. मतदान केंद्रों की संख्या में भी इस मर्तबा 30,000 की बढ़ोत्तरी हुई है.'

माना जा रहा है कि प. बंगाल के साथ ही असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. संभावना है कि केरल, तमिलनाडु , पुडुचेरी में एक ही चरण और असम में दो चरण में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की बुधवार हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह और अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

 बंगाल में 5 मई तक पूरी होगी प्रक्रिया!

माना जा रहा है कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते चुनाव आयोग बिहार चुनावों के मॉडल को ही इस्तेमाल करेगा. हिंसक घटनाओं के साक्षी रहे प. बंगाल में कई चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के लिए तो आवश्यक हैं.

साथ ही कोरोना महामारी के चलते भी इसकी जरूरत महसूस की जा रही है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए भी चुनाव आयोग का इरादा प. बंगाल के विधानसभा चुनाव 2021 जल्द कराने का है. रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग की मंशा 5 मई के पहले चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लेने की है. ममता के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है.

Web Title: West Bengal assembly election may done in 7 phases while one phase in Kerala, Tamil Nadu, Puducherry

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे