कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर, जानिए क्या है, वीडियो सीरीज की शुरुआत

By भाषा | Published: August 15, 2020 01:50 PM2020-08-15T13:50:20+5:302020-08-15T13:50:20+5:30

आजादी से पहले और आजादी के बाद देश ने एक लंबी यात्रा तय की है। कांग्रेस इस यात्रा की सारथी रही है। इस यात्रा में आए संघर्षों और बलिदानों के बारे में वर्तमान पीढ़ी को जानना जरूरी है।। उसी के फलस्वरूप आज "धरोहर" का पहला एपिसोड आप सबके सामने प्रस्तुत है।

web-series, ‘Dharohar’ 135 year legacy of our nation’s robust history India & of the Indian National Congress | कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर, जानिए क्या है, वीडियो सीरीज की शुरुआत

राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके इस वीडियो सीरिज आरंभ किए जाने की जानकारी दी।

Highlights70 वर्षों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की ओर से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में कांग्रेस के 135 वर्षों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी। कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और इसके नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई। 

नई दिल्लीः कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर ‘धरोहर’ नाम से एक वीडियो सीरिज की शुरुआत की है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके इस वीडियो सीरिज आरंभ किए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और आजादी के 70 वर्षों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की ओर से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस सीरीज में कांग्रेस के 135 वर्षों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी। गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और इसके नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई। 

आज के हुक्मरान चीन का नाम लेने से डरते क्यों हैं: कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद सवाल किया कि आखिर आज के हुक्मरान चीन का नाम लेने से डरते क्यों हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अब हर देशवासी को सरकार से यह सवाल करना होगा कि चीन को भारत की सरजमीं से कैसे पीछे धकेला जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच शनिवार को कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान सर्वोपरि है और जिसने भी इस पर आंख उठाई, देश व देश की सेना ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से मोदी ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है।’’

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारत के सशस्त्र बलों पर सभी देशवासियों और कांग्रेस को गर्व है। हमारी सेना ने ही हमेशा सीमाओं की रक्षा की और हर बार आक्रमकण होने पर दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। सेना के तीनों अंगों अैर अर्धसैनिक बलों को हमारी से सलाम।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह भी सोचना होगा कि आज हुक्मरान चीन का नाम लेने से डरते क्यों हैं? आज जब चीन हमारी सरजमीं पर अतिक्रमण किए हुए है तो उसे पीछे कैसे धकेलना है, भारत मां की रक्षा कैसे करनी है, इस पर हर भारतवासी को सोचना होगा और सरकार से जवाब मांगना होगा। यह सच्ची आजादी का प्रतिबिंब है।’’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की ओर से ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर दिए जाने को लेकर सरकार पर तंज किया।

Web Title: web-series, ‘Dharohar’ 135 year legacy of our nation’s robust history India & of the Indian National Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे